तीन थाना के सीमांकन के कारण शव दो दिन पड़ा रहा

बिहार/मझौलिया – थाना क्षेत्र के अहवर शेख गांव के त्रिवेणी नहर के किनारे एक अज्ञात शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा है।बताया जा रहा है कि विगत दो दिनों से यह शव त्रिवेणी नहर के किनारे पड़ा रहा क्योकि तीन थाना का सीमांकन होने के कारण कोई भी थाना इसको अपने कब्जे में नहीं ले रहा था ।मंगलवार के दिन थानाध्यक्ष रणबीर कुमार, दरोगा राजीव रजक, विपिन कुमार, दल बल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर थाना परिसर लाया।शव को थाना में अगल बगल के गांव के लोग पहुंच कर शव को शिनाख्त की पर शव का पता नहीं लग सका। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत व्यक्ति की उम्र 40 वर्ष के लगभग है।एवं वह कला रंग का पैंट एवं उजला रंग का कुर्ता पहना हुआ है तथा हल्की सी दाढ़ी रखी है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस तफ्तीश में जुट गई है अपराधी इसे कहीं मारकर यहां पर छोड़ तो नहीं दिए हैं या इसे यहां पर मार कर छोड़ कर भाग निकले हैं। या फिर भी मरकर नहर के पानी में तो नही फेक दिये है जो जल की बहाव में तैर कर तो नही आ गया है। बताया जाता है कि मृतक युवक के पीठ पर दो जगह गहरा जख्म है वहीं सिर पर भी गहरा जख्म है। यह मामला पोस्टमार्टम से ही साबित होगा की गोली से इसकी हत्या हुई है या धरदार हथियार से की गयी है। थानाध्यक्ष ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो जाएगा कि धरदार हथियार से हत्या हुई है या गोली मारकर हत्या की गई है ।मौके से पुलिस को शव के अलावा और कुछ चीज की बरामदगी नहीं हुई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही शव की शिनाख्त कर ली जायेगी उसके बाद खुलासा हो जायेगा।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।