तीन तलाक पीड़िताओं ने केंद्रीय मंत्री के माध्यम से पीएम व सीएम को भेजी राखी

बरेली। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है लेकिन लोगों का उत्साह कम नहीं हो रहा है। कोरोना काल में बकरीद, तीन तलाक कानून के एक साल पूरे व रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर मुस्लिम महिलाओं में खासा उत्साह है। तीन तलाक पीड़िताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राखी भेजी है। रविवार को तमाम तीन तलाक पीड़िताओ ने राखी तैयार कर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के माध्यम से राखी भेजी हैं। मुस्लिम महिलाओं ने मोदी, योगी और संतोष गंगवार के लिए राखी तैयार की हैं। मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी ने कहा कि अगस्त माह में ईद उल अजहा त्योहार की खुशियों के साथ मुस्लिम महिलओं के लिए एक अगस्त महिला अधिकार दिवस के रूप में भी देखा गया है। ठीक एक साल पहले मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक जैसी कुप्रथा से आजादी कानून बनने के बाद मिली थी। एक अगस्त मुस्लिम महिला अधिकार दिवस के रूप में दर्ज हो चुका है। इस खुशी को मुस्लिम महिलाओं ने अलग तरह से मनाने की सोची है। बकरीद भी है और रक्षाबंधन का त्योहार भी है। तीन तलाक पीड़िताओं ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री को राखी बांधने की सोची है। कोरोना वायरस की वजह से पीड़िताएं पीएम, सीएम से नहीं मिल पाई, इसलिए केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के जरिए राखी भेजी है। तीन तलाक पीड़िताएं केंद्रीय मंत्री को भी राखी बांधेंगी। केंद्र सरकार की वजह से मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक जैसी कुप्रथा से आजादी मिली है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।