तापमान बढ़ा तो परिषदीय स्कूलों के साथ कान्वेंट स्कूलों ने भी बदला समय

*डीएम का आदेश 11.30 बजे तक खुलेंगे आठवीं तक के स्कूल
*कक्षा आठ तक के सभी स्कूल अब सुबह 7:00 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक खुलेंगे
अंतिम विकल्प न्यूज़
बरेली/फतेहगंज पश्चिमी:-जिलाधिकारी वीरेंद्र सिंह ने भीषण गर्मी में परिषदीय और कक्षा आठ तक के समस्त स्कूलों का समय बदल दिया है।बच्चों को एक घंटा सुबह और डेढ़ घंटा दोपहर को गर्मी से राहत मिलेगी।अप्रैल माह के अब चंद रोज बचे हैं और गर्मी का पारा चरम पर पहुंच रहा है।दिनोदिन मौसम की तल्खी पढ़ती जा रही है।जनपद का पारा 42 डिग्री के पार हो गया है।ऐसे में छोटे बच्चों के सामने भी समस्या है।स्कूलों का समय सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे हैं।ऐसे में बच्चों को परेशानी हो रही है।गर्मी में उनके बीमार होने का खतरा भी बना है।जिलाधिकारी वीरेंद्र सिंह ने स्कूलों के समय में संशोधन किया है।अब स्कूल सुबह एक घंटा पहले सात बजे खुलेंगे और दोपहर को 11:30 पर बंद होंगे।यह आदेश समस्त परिषदीय,निजी स्कूल,मान्यता प्राप्त और सहायता प्राप्त स्कूलों पर भी लागू होगा।बीएसए तनुजा त्रिपाठी ने आदेश जारी करते हुए का पालन कराने का निर्देश दे दिया हैं।
*कॉन्वेंट स्कूलों ने भी किया समय मे बदलाव*
तापमान बढ़ा तो डीएम ने स्कूलों को सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े 11 बजे तक खोलने के आदेश दे दिए।इस बार सरकारी स्कूलों के साथ कान्वेंट स्कूलों ने टाइम टेबिल में परिवर्तन किया है।हालांकि यह समय परिवर्तन मगंलवार से लागू होगा,ताकि सोमवार को स्कूल खुलने पर छात्र-छात्राओं,अभिभावकों और स्कूल वैन ड्राइवरों को भी समय परिवर्तन की सूचना आसानी से मिल सके।इन स्कूलों ने बदला समय गुलाबराय मांटेसरी स्कूल की डोहरा ब्रांच का समय सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक का कर दिया है लेकिन नैनीताल रोड ब्रांच में कक्षा 8वीं तक का समय सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे और कक्षा 9वीं से 12वीं तक का समय 1.30 बजे तक रहेगा।
बीबीएल पब्लिक स्कूल के प्रिसिंपल दीपक अग्रवाल ने बताया कि स्कूल का समय सुबह 7.30 बजे 11.30 बजे तक कर दिया है लेकिन अवकाश होने के कारण समय परिर्वतन मंगलवार से लागू किया जाएगा।जिससे बस व ऑटो वालों को भी सूचना मिल सके।दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल वीके मिश्रा ने बताया कि बढ़ते तापमान को देखते हुए प्री नर्सरी का समय सुबह 7.30 बजे से 11.3० बजे,क्लास 1 से 8वीं का समय सुबह 7.30 से 11.30 बजे और क्लास 9वीं से 11वीं तक का समय 7.30 बजे से 1.30 तक कर दिया है।माधवाराव सिंधिया स्कूल के प्रबंधक सौरभ कुमार अग्रवाल ने बताया कि कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा 8वीं तक का समय 7.3० बजे से 11.3० और कक्षा 9वीं और 11वीं का समय 1 बजे तक रहेगा। जिंगल बैल्स स्कूल की प्री नर्सरी से कक्षा 5वीं तक सुबह 7.30 बजे से साढ़े 11.30 बजे तक,पद्मावती एकेडमी में प्री नर्सरी सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक कर दिया है।यह समय सोमवार से लागू कर दिया गया है।सेक्रेट हाटर्स पब्लिक स्कूल के एजूक्यूटिव डायरेक्टर निर्भय बेनिवाल ने बताया कि सभी ब्रांच का समय 7.30 बजे से सुबह 11.30 तक कर दिया है।इसके लिए सभी अभिभावकों को एसएमएस से सूचित कर दिया गया है।एसआर इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा एक से 8वीं का समय सुबह 7 बजे से 11.30 तक का निर्धारित कर दिया गया है।

– कपिल यादव बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।