तहसील राजातालाब का गेट जाम कर सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

•मामला हरदतपुर रेलवे गेट बंद होने का
•नायब तहसीलदार आराजी लाइन अरुण गिरी ने लिया ज्ञापन

सेवापुरी/वाराणसी- सोमवार को सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर आरएस पटेल की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हरदत्त पुर पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन के गेट संख्या 9 सी जो 14 फरवरी 2018 को एसडीएम के समक्ष लेखपाल महोदय के गलत कागजी कार्यवाही में बंद कर दिया गया था जिस संबंध में ज्ञापन प्रधानमंत्री को संबोधित उपजिलाधिकारी को सौंपा गया था जिसके बाबत क्षेत्रीय लोगों ने इस समस्या को लेकर विभागों के चक्कर काट रहे हैं और कोई सुनवाई नहीं हो रही है इस संदर्भ में सरदार सेना की क्षेत्रीय लोगों ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ राजातालाब तहसील का गेट जाम करते हुए वहीं धरना प्रदर्शन पर बैठ गए और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आवाज बुलंद की क्षेत्र वासियों का कहना है कि सत्य तो यह है कि रेलवे लाइन के दोनों तरफ से रास्ता है और यहां से लगभग दर्जनों गांवों के लोगों का आना जाना होता है इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने जिला अधिकारी के यहां रिपोर्ट तलब की जिसमें जिलाधिकारी के रिपोर्ट के अनुसार दोनों तरफ रास्ता होने का खुलासा किया गया जब क्षेत्रीय लोगों ने गेट को खोलने का आग्रह किया गया तो कहा कि जिसके आदेश से बंद हुआ था पुनः उसी के आदेश से खोला जाएगा किंतु जब जिलाधिकारी महोदय से क्षेत्रीय लोगों ने इस समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि मामला गोरखपुर चला गया है इस अवसर पर भैयालाल पटेल बसंत लाल पटेल विकास कमलेश गुप्ता शिवबचन मोहन श्रीधर सुधीर कुमार सावित्री देवी धनी देवी विपत्ति देवी ज्योति देवी सुदामा देवी जूना देवी प्रेमा देवी सहित सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।