डीआरएम ने किया मण्डल कार्यालय का किया निरीक्षण, मास्क लगाने की दी हिदायत

बरेली। देशव्यापी कोरोना महामारी को देखते हुए इज्जतनगर मंडल के रेल प्रबधंक ने अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एवं मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ मंडल कार्यालय का गहन औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नियंत्रक कक्ष सहित लेखा, इजीनियरिंग, यांत्रिक, वाणिज्य, सिगनल एवं दूरसंचार, परिचालन, संरक्षा विभागों के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को मास्क लगाने की हिदायत दी और नियमित अंतराल पर अपने हाथों को धोयें व सेनेटाइज करे। इसके साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि अपनी सीट के आस-पास किसी को भी अनावश्यक न बैठने दे। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि जो कर्मचारी 45 वर्ष से अधिक उम्र के है। वे मंडल चिकित्सालय मे जाकर अपने परिजनों के साथ टीकाकरण करायें तथा दूसरों को भी टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करे। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि सभी रेल कर्मचारी अपने माध्यम से भी अपने परिजनों, पड़ोसियों एवं रिश्तेदारों को कोरोना से बचाव का प्रचार प्रसार करे। जिससे कोरोना संक्रमण की चुनौती का सामना किया जा सके। मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल कार्यालय आने वाले आगुंतकों से अपील की कि वे नितांत आवश्यकता पड़ने पर ही मंडल कार्यालय आयें, जहां तक संभव हो मंडल कार्यालय आने से बचे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।