डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

बरेली/फतेहगंज  पश्चिमी- भारत के महान नेता, स्वतंत्रता सेनानी, चितक एवं विचारक जनसंघ के संस्थापक व अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 69वें बलिदान दिवस भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन शर्मा की अध्यक्षता मे रहपुरा  बूथ पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की तुष्टीकरण की नीति का डटकर विरोध किया। डा. मुखर्जी ने नेहरू मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देकर गुरु गोलवलकर के साथ चर्चा कर जनसंघ का गठन किया। देश की एकता और अखंडता का जो पाठ श्रद्धेय डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने पढ़ाया था, आज वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे चरितार्थ कर रहे है। इस अवसर पर अभय चौहान, राहुल साहू, कैलाश शर्मा, संजय चौहान, तेजपाल फौजी सहित जिला पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण उपस्थित  रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।