डाक विभाग के खाताधारको की बढ़ी परेशानी, बैलेंस जीरो होने पर बंद हो जाएगा खाता

बरेली। 12 दिसंबर से डाक विभाग अब नई व्यवस्था करने जा रहा है। जिसमे उपभोक्ता के खाते में बैलेंस शून्य होने पर डाक विभाग खाते को बंद कर देगा। इसके साथ ही उपभोक्ता को खाते में कम से कम 500 रुपए रखने अनिवार्य होंगे। इससे कम बैलेंस होने पर विभाग कटौती करेगा। यह कटौती सौ रुपये सालाना होगी। ऐसे में डाक विभाग के अधिकारियों ने खाताधारकों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। अभी तक खाताधारकों को बैंकों में ही अधिकतर नियम और शर्तों को पूरा करना पड़ता था लेकिन अब डाक विभाग ने भी खाता धारको के लिए कुछ नियम व शर्तें लागू कर दी है। यदि किसी खाता धारक के खाते में 500 रुपये से कम हुए तो 100 रुपये सालाना कटौती होने लगेगी। इसी तरह खाता धारक के खाते में बैलेंस शून्य होने पर 12 दिसंबर से खाता बंद कर दिया जाएगा। डाक विभाग में ऐसे तमाम खाताधारक है जिनके खातों में रुपए नहीं है।विभागीय अधिकारी ऐसे खाताधारकों से रुपए जमा करने के लिए अपील कर रहा है। जिससे डाक विभाग के खाताधारक कम न हो। नई व्यवस्था का विभाग के कर्मचारी और अधिकारी व्यापक प्रचार-प्रसार भी कर रहे है। जिले के 443 डाकघरों में करीब 10 लाख खाताधारक है। जिसमे सबसे अधिक खाताधारक ऐसे भी है जिन्होंने खाता खुलवाने के बाद रुपए जमा करना या निकालना उचित नहीं समझा। जिसमें ज्यादातर संख्या शहरी क्षेत्र की है। मीडिया प्रभारी सुरेंद्र पाण्‍डेय ने बताया कि खाते में 500 से अधिक रुपये रखने के लिए डाकिओ के जरिये प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।जिससे अधिक से अधिक खाताधारक तक जानकारी पहुंच सके।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।