डाक्टर ने निकाला पत्नी को घर से बाहर:समर्थन में आक्रोशित महिलाओं ने मझौलिया थाने पर किया हंगामा

बिहार/ मझौलिया। मझौलिया प्रखंड के सतभिडवा गांव से एक विवाहिता को प्रताडित किये जाने के खिलाफ शुक्रवार को दर्जनों महिलाओं ने पीडित महिला को न्याय दिलाने के लिए थाने का घेराव कर । आक्रोश व्यक्त किया। थाने में दिये गए आवेदन में रंजू देवी पति डॉ प्रवीण कुमार उर्फ पिंटू पासवान ने अपने पति समेत 6 लोगों पर दहेज के रूप में पचास हजार रुपये नगद एवं मोटरसाइकिल की मांग करते हुए नहीं देने पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व चैलाभार गांव निवासी जीउत पासवान के पुत्र से हुई।जिसको दो लड़कियां भी है।शादी के बाद ससुराल वाले दहेज मे नगदी तथा एक मोटरसाइकिल की मांग बराबर किया करते थे। जिसे पूरा नहीं करने पर आरोपितों ने न्यायालय में तलाक का मुकदमा भी दायर कर दिया ।साथही उसे घर से निकाल दोनों बच्चियों को अपने पास रख लिया गया। परिजनों के समझाने पर ससुराल वाले जब नहीं माने तो विवाहिता ने न्यायालय में बाध्य होकर दहेज प्रथा का मुकदमा दायर कर दिया ।दोनों पक्षों का मुकदमा अभी न्यायालय में चल रहा है ।इसी बीच 21 जनवरी को सुबह पति प्रवीण कुमार ने
मायके आए और उसे अच्छी तरह से रखने, प्रताड़ित नहीं करने,तथा दहेज नहीं मांगने का आश्वासन देते हुए अपने साथ ले जाने की बात उसके
पिता भीरगून पासवान से कहीं। साथही दोनों पक्षों को मुकदमा वापस लेने का आग्रह किया। विवाहिता ने बताया कि अपने माता पिता तथा ग्रामीणों के कहने पर वह अपने पति के साथ ससुराल गई।जहां दो दिनों तक ससुराल वाले उसे ठीक से रखने के बाद 22 जनवरी की शाम ससुराल में पति , सास, श्वसुर
आदि बुरी तरह मारपीट कर घर से निकाल ताला बंद कर दिया।इस संदर्भ मे थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि आवेदन के आलोक में कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी ।इधर पीड़िता और उसके आक्रोशित परिजनों का कहना है कि दो बच्चियों को लेकर वह भटक रही है। पति प्रवीण कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों द्वारा न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया गया है। फैसला के बाद ही कोई विचार-विमर्श होगा। उन्होंने अपने ससुराल वालों पर झूठा आरोप लगाने तथा उनका पारिवारिक जीवन तबाह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पत्नी उनसे बराबर झगड़ा ,लड़ाई किया करती थी। बार-बार मायके भाग जाती थी । परिजनों को धमकी देती थी जिससे उसका जीवन नरक हो गया था ।बताया कि
पत्नी खुद दोनों बच्चों को छोड़ अपने मायके भाग गई थी ।तब से दोनों बच्चियों का पालन कर रहा है।थाना पर हंगामा के बाद महिलाओं ने क्लिनिक का भी घेराव किया।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।