ट्रैक्टर ट्राली पलटने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

लखनऊ- राजधानी लखनऊ में पारा थाने के पास 1 टैक्टर ट्राली पलटने से लगभग 7 लोगो की मौत हो गईं है जबकि 50 से अधिक लोग घायल है
इस हादसे से पूरे लखनऊ में कोहराम मच गया है पूरे पारा में चीख पुकार सुनाई दे रही है
बाराबंकी के देवा शरीफ से जायरीन से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली कन्नौज जा रही थी। हाईवे से होते हुए ट्रैक्टर ट्राली जैसे पारा थाना क्षेत्र के भुवर पुल के पास पहुंची। सुबह 10:30 बजे अचानक स्लिप करने से पुल की रेलिंग तोड़ते हुए ट्रैक्टर ट्राली पुल के नीचे जा गिरी। इस घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। घटना होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई।

इस हादसे में 26 बच्चों 7 महिलाओ के साथ कम से कम 50 लोग घायल है घायलो को आननफानन में लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है
घायलो की हालत गंभीर बताई जा रही है हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने टैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया और हादसे की वजह की जांच की जा रही है
गनीमत रही कि ट्राली वहां रेलवे ट्रैक पर नहीं गिरी, अन्यथा वहां पर बड़ी रेल दुर्घटना भी हो सकती थी। बुद्धेश्वर चौराहे हरदोई रोड चलने पर रेलवे लाइन के ऊपर बने घूमर पुल पर दोनों तरफ रेलिंग नहीं लगी है। इससे पहले भी यहां पर दो-तीन महीने पहले एक कार सड़क पर आकर गिरी थी।
-अनुज मौर्य की रिपोर्ट लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।