ट्रेन से कटकर सीबीगंज के दिव्यांग युवक की मौत, तीन घंटे तक रेलवे लाइन पर पड़ा रहा शव

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। दुकान खोलने के लिए घर से निकले सीबीगंज के रहने वाले दिव्यांग युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। भिटौरा रेलवे लाइन पर युवक का शव रेल लाइन की पटरियों के बीच दो हिस्सों मे बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे मे लेकर जांच पड़ताल शुरु की। इस दौरान मृतक के पास से बरामद हुए आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त कर परिजनों को घटना की जानकारी देकर बुला लिया। जिसके बाद शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना सीबीगंज क्षेत्र के मथुरापुर निवासी बेचेलाल पुत्र रामनाथ एक हाथ और एक पैर से दिव्यांग था। उसकी मथुरापुर मे ही जूते और चप्पल की दुकान थी। करीब 12 साल पहले बेचेलाल की ब्रिजेश साहू से शादी हुई थी। बेचेलाल की पत्नी भी पैर से दिव्यांग है। बेचेलाल की दो बेटी सोनक्षी (10) सोना (8) और एक दो माह का बेटा आरब है। मृतक के भाई आकाश ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने के बाद वह कुछ देर में वापस आने की बात कहकर निकला था लेकिन करीब 12 बजे पुलिस ने फोन कर घटना की जानकारी दी। बेचेलाल की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। मौके पर परिजनों ने पहुंचकर मृतक की पहचान की। घटना के बाद से ही घर मे कोहराम मचा हुआ है। जीआरपी ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही खेत पर पानी लगाने जा रहे किसान शमशुल ने रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना गेट मैन को दी थी। लेकिन गेटमैन ने अनसुना कर दिया। जिस वजह से शव रेलवे लाइन पर करीब तीन घंटे तक पड़ा। जिस पर से लगातार ट्रेने गुजरती रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।