प्राइवेट स्कूल प्रबंधक बोले- छात्रों की छात्रवृत्ति फिर से शुरू करें सरकार

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। प्राइवेट स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन की एक बैठक शाही क्षेत्र के दौली जवाहरलाल टीडीएम इंटर कॉलेज मे हुई। बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संरक्षक दिनेश पांडे ने कहा कि एसोसिएशन विगत चार वर्षों से विद्यालयों को हितों का कार्य करते हुए आ रही है। प्राइवेट विद्यालयों की स्थिति दिन प्रतिदिन बहुत लचर होती जा रही है। सरकार से किसी भी प्रकार की कोई अनुदान की आशा नही है। टीडीएम इंटर कॉलेज के प्रबंधक हरीराम चंद्रा ने कहा कि पहले सरकार कक्षा एक से कक्षा 8 तक छात्रवृत्ति पुनः लागू की जाए। सचिव केसी शर्मा ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों का शोषण बर्दाश्त नही किया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सक्सेना ने कहा कि पारदर्शिता के साथ विद्यालयों का संचालन करे। आज के छात्र कल का भविष्य है। बैठक मे तुषेन्द्र यदुवंशी, रमन जायसवाल, कुलदीप गंगवार, जितेंद्र सिंह, नरसिंह, राजेश सक्सेना, श्याम बाबू शर्मा, जगदीश प्रसाद, राघवेंद्र कुमार, रूकम पाल राजपूत, सिटू पाठक, साबिर खान, मुकेश रस्तोगी, महिपाल सिंह, नंद किशोर आदि गणमान्य प्रबंधक मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।