ज्वाइंट ग्रुप आफ गढवा ने किया लक्ष्मी एकेडेमी में वृक्षारोपण

झारखंड/गढवा- ज्वाइंटं ग्रुप ऑफ़ गढ़वा सहेली द्वारा लक्ष्मी एकेडेमी स्कूल में आज पौधारोपण किया गया जिसमें 25 पौधे जिसमें आम आंवला सागवान शीशम इत्यादि के फलदार एवं इमारती लकड़ियों के पौधे लगाए गए इस पौधरोपण कार्यक्रम में लक्ष्मी अकैडमी की निर्देशिका श्रीमती चंचला केसरी मुख्य रूप से उपस्थित थे साथ ही जायंट्स सहेली की अध्यक्षा श्रीमती अनुसूया केसरी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में वारिस का अभाव है हम लोगों को अपने अपने क्षेत्र की पर्यावरण की रक्षा के लिए हमें अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक मात्रा में पौधा सभी को लगाना चाहिए यह हमारी लोगों से निवेदन है कि सभी लोग इस क्षेत्र में आगे आए और हमारे यहां जो वातावरण है उस को शुद्ध करने के लिए इस काम को युद्ध स्तर पर हम लोग इसको करें पेड़ पौधे अधिक होने से बारिश अधिक होती है क्योंकि वह बादल को अपनी ओर आकर्षित करते हैं और बादल नमी का वातावरण मिलने की वजह से बरसते हैं इससे हमारे क्षेत्र की पानी की समस्या दूर होगी इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लता गुप्ता गायत्री गुप्ता माला केसरी सीमा केसरी रंजना जायसवाल रीना अग्रवाल मीरा यादव रीना गुप्ता किरण गुप्ता सुनीता केसरी रितु केसरी फेडरेशन 8 के पूर्व अध्यक्ष श्री विनोद कमलापुरी जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के अध्यक्ष श्री मनोज केसरी जायंट्स ग्रुप गढ़वा के सदस्य श्री चंद्र प्रकाश अग्रवाल श्री रितेश केसरी चांदनी केसरी विभा प्रकाश शिक्षक सोम लता सिंह सुमित पाल उमेश चौधरी रिंकू देवी इत्यादि लोग उपस्थित थे।
-गढ़वा/झारखंड से मुकेश कुमार मेहता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।