जी.डी.ग्लोबल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ग्रैंड पेरेंट्स डे

आजमगढ़- जी.डी.ग्लोबल स्कूल में ‘ग्रैंड पेरेंट्स डे‘ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में ग्रैंड पेरेंट्स का स्वागत नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करके किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रुप में विद्यालय के चेयरमैन घनश्यामदास अग्रवाल, शारदा सिंह पूर्व प्रधानाचार्या अग्रसेन महिला महाविद्यालय, पूनम गौड़ पूर्व अध्यापिका केन्द्रीय विद्यालय, रविन वर्मा मैनेजर गोल्डन फाॅर्चून, रामजतन प्रजापति राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित ब्लैकपाॅटरी विशेषज्ञ सहित विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल, निदेशिका स्वाति अग्रवाल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक उपस्थित रहे। बच्चों द्वारा अपने दादा-दादी का दिवस भिन्न-भिन्न क्रिया-कलापों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिसमें विद्यालय के किंडरगार्टेन के बच्चों ने दादा-दादी के परिधान में सामूहिक नृत्य, लघु नाटिका, सामूहिक गीत प्रस्तुत किया जो सभी के आर्कषण का केन्द्र रहा। इस मौके पर पहुंचे बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में आयोजित छोटे-छोटे खेलो में प्रतिभाग करके कार्यक्रम की रौनक को बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका दीक्षा सिंह व नीलम मिश्रा ने किया। विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि ग्रैंड पेरेंट्स जीवन के प्रेरणा स्त्रोत है। ग्रैंड पेरेंट्स न केवल बच्चों को ढेर सारा प्यार देते हैं बल्कि उनमें अच्छे संस्कार की नींव रखते हैं। यह दिवस विद्यालय में उन्हीं को आदर व सम्मान देने के लिए मनाया जाता है लेकिन विडंबना है कि आज एकल परिवार की प्रवृति बढ़ रही है, जिससे दादी-दादी के अनुभव व प्यार से बच्चे वंचित हो रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।