जिले भर में विश्वकर्मा जयन्ती पर हुआ पूजन, यज्ञ कर किया मशीनों का पूजन

फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, बरेली। जिले भर में शुक्रवार को शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई। डीएसएम शुगर मिल में विश्वकर्मा की जयंती पर यज्ञ हुआ। यज्ञ में यूनिट हेड आशीष शर्मा ने अधिकारियों के साथ आहूति दी। यज्ञ के बाद मशीनों का पूजन किया। भंडारा हुआ। कार्यक्रम में आकाश लहरी, रविंद्र सिंह, इंद्र शर्मा, सर्वजीत सैनी, जयगोपाल चावला, अरविंद गंगवार, विशाल मिश्रा आदि मौजूद रहे। बिजली घर में एसएसओ विशाल गंगवार ने स्टाफ के साथ फीडरों का पूजन किया। राजश्री कालेज में विश्वकर्मा जयन्ती पर पूजन व यज्ञ का आयोजन किया गया। आचार्य नरेश शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा का पूजन व हवन सम्पन्न कराया। संस्थान में अध्ययनरत बीटेक, पालीटेक्निक, आईटीआई के विद्यार्थियों ने आधुनिक अभियांत्रिकी व तकनीकी के देव भगवान विश्वकर्मा से समस्त अभियांत्रिकी व तकनीकी के विकास के लिये समस्त मानव जाति के कल्याण हेतु प्रार्थना की। इसमें संस्थान के निदेशक शैक्षणिक डा अनिल कुमार, डीन साकेत अग्रवाल, निदेशक (शोध एवं विकास) डा पंकज शर्मा, रजिस्ट्रार दुष्यन्त माहेश्वरी, प्राचार्य डा मुकेश गंगवार, डा शोएब खान, संजय सिंह, डा सीपी गंगवार, सौरभ शर्मा, डा रवीश अग्रवाल, डा स्वतन्त्र गुप्ता, डा ज्योति अग्रवाल, जसप्रीत सिंह, डा अंकित अग्रवाल व समस्त स्टाफ से उपस्थित रहे। अनुबिस आईटीआई में विश्वकर्मा जयंती मनाई। चेयरमैन देवेंद्र सिंह व ट्रस्टी जितेंद्र सिंह ने विश्वकर्मा की प्रतिमा और मशीनों का पूजन किया। सचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा भगवान विश्वकर्मा शिल्प के देवता हैं। उन्होने मशीनों का अविष्कार किया। यज्ञ हुआ। प्रधानाचार्य शरद सक्सेना, डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ. नागेश्वर प्रसाद, राजपाल, जितेंद्र गंगवार, सुरेंद्र प्रजापति व मेघा शर्मा मौजूद रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।