3 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जलभराव की स्थिति का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

संत कबीर नगर – जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा खलीलाबाद नगर पालिका में विगत 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जलभराव की स्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने मेहदावल रोड, मेहदावल चौराहा, फल मंडी मुखलिसपुर तिराहा,बनिया बारी रोड,गोरखल, गोला बाजार आदि स्थानों पर जलभराव की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि मुखलिसपुर तिराहे पर ओवर ब्रिज के नीचे रोड कटिंग करवा कर जल निकासी का प्रबंध तत्काल करा लिया जाए जिससे शहर में जलजमाव ना होने पाए।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका खलीलाबाद को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में कहीं भी ब्लॉकेज एवं चोक नालियां हो तो उसे तत्काल खुलवा कर शहर से पानी अविलंब निकलवाए जिससे आम जनमानस एवं व्यापारियों को आवागमन की समस्या न उत्पन्न होने पाये। उन्होंने कहा कि शहर में कहीं भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह,एसडीएम खलीलाबाद राज नारायण त्रिपाठी,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुरेश कुमार मौर्य, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।