जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए विनीता गंगवार सपा की उम्मीदवार

बरेली। सत्‍तारूढ़ भाजपा और सपा की नजर अब ज‍िला पंचायत अध्‍यक्ष के सिंहासन पर है। उम्‍मीदवारों के औपचार‍िक ऐलान में देरी हुई है। बरेली ज‍िला पंचायत चुनाव मे सपा 26 वार्ड जीतकर सबसे बडी पार्टी बनी। फ‍िलहाल दूसरे नंबर की पार्टी भाजपा है, ज‍िसके 13 ज‍िला पंचायत सदस्‍य जीते हैं। छह सदस्‍यों वाली बसपा भी अपनी उपस्‍थ‍ित‍ि दर्ज करा रही है। 12 न‍िर्दलीय सदस्‍य हैं, जबक‍ि एक-एक सदस्य केजरीवाल की आप, श‍िवपाल की प्रसपा और ओवैसी की एआईएमआईएम के खेमे मे भी मौजूद है। सबकी न‍िगाहें अब ज‍िला पंचायत अध्‍यक्ष चुनाव को लेकर है। ज‍िसकी तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है। बसपा पहले ही कह चुकी है क‍ि संख्‍या बल कम होने से वह अध्‍यक्ष चुनाव में अपना उम्‍मीदवार नहीं उतारेगी। ऐसे में मुकाबला सपा और भाजपा के बीच ही होना तय है। भदपुरा इलाके के वार्ड-2 से सदस्‍य न‍िर्वाच‍ि‍त हुई सपा नेत्री व‍िनीता गंगवार की अध्‍यक्ष उम्‍मीदवारी पर मुहर लग चुकी है। व‍िनीता गंगवार पूर्व ज‍िला पंचायत सदस्‍य अरव‍िंद गंगवार की पत्‍नी है और लंबे समय से स‍ियासत में सक्र‍िय इस पर‍िवार को पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार का आर्शीवाद प्राप्‍त है। दूसरी ओर भाजपा मे वार्ड-57 से चुनाव जीतीं रश्‍म‍ि पटेल का नाम अध्‍यक्ष दावेदार के रूप में सबसे आगे हैं। भाजपा सूत्रों का तो ये भी दावा है क‍ि ट‍िकट रश्‍म‍ि पटेल का ही होना तय हो चुुुका है और अब बस ऐलान बाकी है। रश्‍म‍ि पूर्व मेयर कुंवर सुभाष पटेल के ज्‍येष्‍ठ पुत्र सीमांत पटेल उर्फ गोपाल की पत्‍नी हैं और बदायूं ज‍िले में कई बार व‍िधायक रहे रामसेवक पटेल की पुत्री है। स‍ियासी जानकारों का कहना है क‍ि सपा कैंप से व‍िनीता गंगवार और भाजपा के छोर से रश्‍म‍ि पटेल की टीमें पहले से ही चुनावी होमवर्क में जुटी नजर आ रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।