जिला जेल मे कार घुमाने वाला लल्ला गद्दी का करीबी

बरेली। जिला जेल अधिकारियों की शह पर कोई कुछ भी कर सकता है। जिला जेल में कार घुमाने के साथ ही हथकड़ी की वीडियो बनाने वाला और असलहों के साथ ही डॉन दाऊद इब्राहिम की फोटो के साथ रील बनाने वाला युवक एक ही है जो लल्ला गद्दी का काफी करीबी दोस्त भी है। चर्चा है कि किला के रहने वाले इस युवक ने भी अशरफ से जेल मे मुलाकात की है। यही वजह है कि युवक जिला जेल के गेट तक कार और मोबाइल फोन ले गया था। वीडियो से पुलिस की मेहरबानी का भी पता लग रहा है। क्योंकि वायरल वीडियो में हथकड़ी भी दिखाई दे रही है। सूत्रों की माने तो पुलिस जल्द ही युवक पर शिकंजा कस सकती है। आपको बता दे कि बीते दिनों जिला जेल मे कार घुमाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमे युवक कार जिला जेल के गेट तक जाते दिख रहे है। वही कार मे ही बैठकर युवक ने अपनी मोबाइल फोन से वीडियो बनाई। इसके साथ ही वीडियो मे हथकड़ी भी दिखाई दे रही थी। जबकि आम लोगों को जेल के गेट तक गाड़ी और मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नही है। जिसके बाद से ही माना जा रहा था कि वीडियो मे दिख रहे युवक अशरफ के गुर्गे हो सकते हैं। जो उससे मुलाकात करने आए होंगे। लेकिन अब इस बात पर मुहर लगती दिखाई दे रही है। क्योंकि दाऊद इब्राहिम की फोटो के साथ रील बनाने वाला और जेल गेट तक कार ले जाने वाला युवक एक ही है और वह लल्ला गद्दी का करीबी भी है। लल्ला गद्दी जेल मे माफिया अतीक के भाई अशरफ से जेल मे मिल चुका है। माना जा रहा है कि लल्ला गद्दी के साथ वायरल वीडियो मे दिख रहा मलूकपुर निवासी युवक भी अशरफ का गुर्गा है। अब पुलिस ने इसको लेकर भी जांच पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस किला निवासी युवक और अशरफ के संबंधों के बारे में भी खोजबीन कर रही है। इसके साथ ही एसओजी को सरेंडर करने वाले लल्ला गद्दी से भी युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।