जिला अस्पताल में बुखार की ओपीडी शुरू: पुलिसवालों की लगी लाइन

बरेली। कई दिन के बाद शनिवार को जिला अस्पताल में ओपीडी शुरू हुई लेकिन अभी सिर्फ बुखार के मरीज ही देखे जाएंगे। पहले दिन 43 मरीजों का इलाज हुआ जिसमें 13 पुलिसवाले शामिल है। फिजिशियन डा. आशु अग्रवाल ने मरीजों की जांच की। अस्पताल में कई तरह की जांच की सुविधा भी शुरू हो गई है। हालांकि डाक्टरों का कहना है कि यहां आने वाले अधिकांश मरीज कोरोना की जांच कराने की जिद कर रहे हैं और उनको समझाना खासा मुश्किल हो रहा है। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए जिला अस्पताल की ओपीडी शासन के स्थगित पर स्थगित कर दी गई थी। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद शासन ने फिलहाल बुखार की ओपीडी शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है। बुखार के साथ ही गंभीर बीमार, बच्चों और हृदयरोगियों को फिलहाल ओपीडी में इलाज मिलेगा। शनिवार को सुबह करीब 9 बजे से ओपीडी शुरू हुई। जानकारी नहीं होने के कारण सुबह कई मरीज आए तो पर्चा काउंटर के सामने ओपीडी बंद मिली। पूछने पर पता चला कि बुखार की ओपीडी इमरजेंसी के पास शुरू की गई है। फिजिशियन डा. आशु अग्रवाल ने मरीजों को देखा। सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक कुल 43 मरीजों की जांच हुई। इसमें 13 पुलिसवाले शामिल थे। सीएमएस डा. टीएस आर्या ने बताया कि बुखार की ओपीडी शुरू होने से कोरोना सहायता केेंद्र में मरीजों की भीड़ कम हुई है। रोजाना सुबह 8 बजे से ओपीडी शुरू करने का निर्देश दिया गया है। पैथलाजी में जांच और दवा काउंटर भी शुरू हो गया है।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।