एडी हेल्थ ने किया अस्पताल का निरीक्षण, बोले- दरोगा जी अस्पताल को धर्मशाला बनाने वाला आदेश दिखाओ

बरेली। पुलिस कस्टडी वाली लड़कियों को जिला अस्पताल से नहीं हटाने पर शनिवार को एडी हेल्थ भड़क गए। उनके पूछने पर दरोगा ने कह दिया कि अस्पताल में लड़कियों को रखने का शासनादेश आया है। इस पर नाराज एडी हेल्थ ने पूछ लिया, कहां है शासनादेश, दिखाओ। दरोगा जी अस्पताल को धर्मशाला मत बनाओ। अधिकारियों से बातकर जल्द से जल्द लड़कियों को यहां से हटाओ। कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है और अस्पताल में बीमार लोग आते हैं। ऐसे मेें भला इन लड़कियों की सुरक्षा कौन करेगा। एडी हेल्थ डा. राकेश दुबे ने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले कोरोना सहायता केंद्र देखा और वहां आए मरीजों को निर्देश दिया कि एक-दूसरे से कम से कम दो मीटर की दूरी बनाकर खड़े हों। उसके बाद कोरोना वार्ड में तैनात स्टाफ से बात की। कोरोना आइसोलेशन वार्ड का एडी हेल्थ ने निरीक्षण किया। उसके बाद बुखार की ओपीडी पहुंचे। वहां मौजूद मरीजों को भी दूरी बनाकर खड़े होने को कहा। इस दौरान पता चला कि अब तक पुलिस ने वहां का वार्ड खाली नहीं किया है। कस्टडी वाली लड़कियों को वहां रखा है। जब एडी हेल्थ ने महिला सिपाही से पूछा कि लड़कियों को कब तक हटाया जाएगा तो वहां खड़े दरोगा बोल पड़े, अधिकारी जानें। शासनादेश आया था और उसके बाद ही लड़कियों को अस्पताल में रखा गया है। इतना सुनते ही एडी हेल्थ डा. राकेश दुबे नाराज हो गए। दरोगा से कहा, शासनदेश दिखाइए दरोगा जी। कब आया था शासनदेश। उन्होंने महिला सिपाही को निर्देश दिया कि अधिकारियों से बात कर शीघ्र लड़कियों को वहां से हटाया जाए और वार्ड खाली किया जाए। उसके बाद एडी हेल्थ ने सीएमओ डा. वीके शुक्ल, सीएमएस डा. टीएस आर्या के साथ मीटिंग की। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सोशल डिस्टेंसिंग का लगातार प्रचार किया जाए जिससे लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के प्रति सचेत हो सकें।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।