जवारों की झांकिया खुली और मंदिरों पर उमड़ी भारी भीड़

कोंच(जालौन) चैत्र नवरात्रि को लेकर कस्बे के विभिन्न इलाकों में स्थापित देवी मंदिरों में भक्तो की भारी भीड़ सुबह से लेकर शाम तक देखने को मिल रही है चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन कस्वे के अतिप्राचीन मंदिर माँ सिंहवाहिनी मन्दिर रेलवे क्रासिंग और भगतसिंह नगर स्थित प्रसिद्ध बड़ी माता मंदिर और धनुताल स्थित माँ काली माता मंदिर ग्राम पड़री स्थित प्रसिद्ध माँ हूल्का देवी मंदिर प्रताप नगर स्थित माँ राज राजेश्वरी मन्दिर माँ शीतला माता मंदिर माँ आनन्दी माता मंदिर माँ मुतिया माता मंदिर गांधी नगर स्थित नकटी माता मन्दिर मालवीय नगर दाढ़ी नाका स्थित काली माता मंदिर सहित नगर के सभी देवी मंदिरों में भक्तो द्वारा जल अर्पण कर पूजन अर्चना कर माँ सेवा बड़ी भक्ति भाव से की जा रही है माँ के भक्तो द्वारा दुर्गा कवच चालीसा के साथ हवन पूजन का भी कार्यक्रम बड़ी तेजी के साथ श्रद्धा भाव के साथ किया जा रहा है घरो में स्थापित विभिन्न देवियो को खुश करने के लिए जवारे बोए गए है और घरो में बोए हुए जवारों की सेवा के लिए पंडाओ द्वारा दिन रात पूजा अर्चना की जा रही है और महिलाओं द्वारा घरो में और मंदिरों में अचरी भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है जवारों की झांकिया देखने को आ रहे है भक्त फिलहाल नगर में चैत्र नवरात्रि को लेकर भारी उत्साह और उमंग देखी गयी है वही नवरात्रि को लेकर छठ पर मुहल्ला जयप्रकाश नगर स्थित माँ केला देवी मंदिर पर वहां के असीम भक्तो द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया सर्वप्रथम मंदिर परिसर में नन्ही मुंन्नी कन्याओं को कन्याभोज कर पूजन अर्चन किया गया और आई हुई इन कन्याओं को उपहार स्वरूप जरूरी सामान भेंट किया गया और भण्डारे का शुभारंभ किया गया भण्डारे में पूरी सब्जी और बूंदी का वितरण देर रात तक चलता रहा इस भण्डारे को पाने के लिए नगर के कई भक्त आते जाते रहे इस अवसर पर केला देवी मंदिर के पुजारी श्यामू चन्देरिया डॉ पी०डी०चन्देरिया चतुर्भुज चन्देरिया पप्पी सोनी पहाड़ी सोनी गोलू सोनी वाके सोनी अमित सोनी जयप्रकाश मुखिया प्रेमनारायण वर्मा सन्तोष सोनी मीरा चन्देरिया मिथिला सोनी सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे

-अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।