जर्जर तारों की बजह से चनेहटी में गहराया बिजली संकट, डीएम से की शिकायत

बरेली। चनेहटी में लंबे समय से बिजली व्यवस्था का गजब का हाल है। वहां जर्जर हो चुकी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से भी खतरा बना हुआ है। इसी तरह की तमाम शिकायतों को लेकर चनेहटी के लोग डीएम से मिले। डीएम ने एक सप्ताह में समाधान का आश्वासन दिया। बिजली विभाग का भी गजब का हाल है। जर्जर तार विभाग द्वारा दुरुस्त नहीं कराए गए। अब बिजली कटौती कर रहे हैं। ग्राम चनेहटी में बड़े श्मशान भूमि से कांधरपुर कब्रिस्तान तक व ताहिर अली के मकान से रामगोपाल के मकान तक वर्षों पुराने जर्जर हो चुके 11 हजार बोल्ट की लाइन के तारों को तत्काल बदल कर उनके स्थान पर प्लास्टिक चढ़ी केबिल, वंद केबल डाली जाए। जिससे आए दिन फाल्ट न हो। मोहल्ला उलैहतापुर में पांच बिजली के पोल के साथ ही तारों की सप्लाई की भी आवश्यकता है। मोहल्लों के घरों में बिजली की सप्लाई दूर खड़े पोलो से आ रही है। जिसके कारण केबिल रास्तों में झूलती रहती है। राहगीरों को आए दिन करंट लग जाता है। किसी भी दिन आग लगने का डर बना रहता है। कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। इसके साथ ही डीएम को बताया कि उक्त समस्याओं के संबंध में एक शिकायत 24 दिसंबर 2018 को तत्कालीन डीएम के समक्ष की गई। डीएम द्वारा अधीक्षण अभियंता विद्युत ग्रामीण को उक्त शिकायत को गंभीरता से देखने के लिए निर्देशित भी किया गया था परंतु बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा अब तक कोई समस्या का समाधान नहीं किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।