जमीन से निकला 100 साल पुराना 25 लाख का खजाना : पुलिस ने कब्जे में लिया खजाना

*पुलिस ने खजाने को लिया कब्जे में
*नही छुप सका जमीन से निकला खजाना
*मकान बनाते समय नींव खुदाई के दौरान मिला खजाना
*650 ग्राम सोने के आभूषण 4 किलो 538 ग्राम चांदी के आभूषण व पीली धातु का एक लोटा बरामद
*सांडी पुलिस व स्वाट टीम ने बरामद किया खजाना
*पुरातत्व विभाग को भेजी गई मामले की सूचना

हरदोई -हरदोई के सांडी थाना इलाके के कस्बा के मोहल्ला खिड़किया से सांडी पुलिस व स्वाट टीम ने कस्बे में खुदाई के दौरान मिले 100 साल पुराने 25 लाख के खजाने को बरामद कर लिया है।पुलिस ने 650 ग्राम सोने के आभूषण 4 किलो 538 ग्राम चांदी के आभूषण व पीली धातु का एक लोटा बरामद किया है।
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पत्रकारों को बताया बीते दिनों सांडी में पुरातात्विक महत्व के जेवरात कस्बे के मोहल्ला खिड़किया निवासी उत्कर्ष उर्फ मोनू पुत्र राजकुमार के मकान की नींव खुदाई में जमीन के अंदर से मिले हैं। पुलिस व स्वाट टीम को जांच के लिए लगाया गया था। इस दौरान पुलिस टीम ने 650 ग्राम सोने के आभूषण 4 किलो 538 ग्राम चांदी के आभूषण व पीली धातु का एक लोटा जिसका वजन करीब 3 किलो बरामद हुआ है।
हालांकि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहले इस बात को नही मान रहे रहे थे। मकान मालिक मोनू भी जेवरात मिलने की बात से इंकार कर रहा था।किन्तु पुलिस टीम गोपनीय तरीके से इसकी जांच कर रही थी।सुरसा थाना क्षेत्र के हथियाई गांव में पुलिस ने उसके रिश्तेदारों से भी कड़ाई से पूंछतांछ की जिसमे खजाना मिलने की बात सच साबित हुई। हालांकि चर्चा ये भी है कि सोने के आभूषण भी करीब 5 किलो थे।

– हरदोई से आशीष सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।