जनसंख्या को लेकर आमरण अनशन पर बैठे नरसिंहानंद से मिलने पहुंची मानव अधिकार युवा संगठन की टीम

गाजियाबाद- मानव अधिकार युवा संगठन की टीम डासना मंदिर में आमरण अनशन पर बैठे मंदिर के महंत श्री यति नरसिंहानंद गिरी महाराज से मिलने पहुंची ।महंत नरसिंहानंद जी ने बताया कि आज के समय मे जनसंख्या एक बहुत बड़ी समस्या है इसी समस्या को देखते हुए महंत आमरण अनशन पर बैठे हैं उनकी मांग है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक कानून बनना चाहिए जब तक ऐसा कोई कानून नही बनेगा तब आमरण अनशन चलता रहेगा महंत नरसिंहानंद जी से मिलने पहुंचे मानव अधिकार युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्य्क्ष विजय शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि नरसिंहानंद जी की मांग उचित है जनसंख्या बहुत बड़ी समस्या है इसके लिए सभी को सोचना चाहिए संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित शर्मा ने बताया कि वे पूर्ण रूप से अनशन पर बैठे महंत श्री यति नरसिंहानंद सरस्वती जी समर्थन करते हैं जनसंख्या नियंत्रण पर कानून अवश्य होना चाहिए यदि आज बढ़ती हुई जनसंख्या पर नियंत्रण नही हुआ तो यह देश के बहुत घातक हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।