जंक्शन पर आइसोलेशन कोच खड़ी करने को असमंजस में अधिकारी

बरेली। जंक्शन के यार्ड में आधा दर्जन ट्रेनें खड़ी होने के कारण आइसोलेशन कोच खड़े करने की जगह उत्तर रेलवे के प्लेटफार्म पर नहीं बची है, इस कारण फिलहाल ये कोच जंक्शन के प्लेटफार्म पर खड़े नहीं हो सकेंगे, लेकिन अभी पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनों का संचालन न होने के कारण फिलहाल यह कोच पूर्वोत्तर रेलवे के प्लेटफार्म नंबर छह पर पहुंचने से पहले कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सरकार की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। संक्रमित यात्रियों को जंक्शन पर ही इलाज उपलब्ध कराने को आइसोलेशन कोच खड़ी करने को अधिकारी असमंजस में है। इसकी तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को जंक्शन पर अफसरों की टीम पहुंची अफसरों ने प्लेटफार्म संख्या छह का निरीक्षण किया। दरअसल रेलवे जल्द से जल्द यात्री ट्रेनों को संचालित करने की तैयारियों में है। इसलिए कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। ऐसे में स्टेशन पर हर यात्री को जांच के बाद ही ट्रेन में सवार होने दिया जाएगा। संक्रमित पाए जाने पर उसका जंक्शन पर ही इलाज होगा। इसके लिए प्लेटफार्म संख्या छह पर आइसोलेशन कोच 24 घंटे खड़ा रहेगा। इज्जतनगर रेलवे अस्पताल के सीएमएस डॉ अरुण कुमार खन्नू अफसरों की टीम के साथ तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म संख्या छह पर आसानी से एंबुलेंस आ जा सकती है। प्लेटफार्म संख्या चार पर भी आइसोलेशन कोच खड़े किए जा सकते हैं। इस दौरान सीनियर डीएसटी आरएल भारती, डॉक्टर जगदीश, स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह, मुख्य खाद्य निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।