ख्वाजा गरीब नवाज के खिलाफ टिप्पणी पर भड़के संस्था के लोग, सौंपा ज्ञापन

बरेली। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को लेकर सोशल मीडिया पर की गई प्रतिकूल टिप्पणी के विरोध में राष्ट्रपति से संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। पैगाम ए इमाम हुसैन संस्था के संरक्षक हैदर अली(पूर्व जिला सचिव/प्रवक्ता सपा) व संस्था अध्यक्ष हकीम आहिद हुसैन ने ख्वाजा गरीब नवाज चिश्ती को लेकर विवादित टिप्पणी करने पर एक न्यूज चैनल के एंकर अमीश देवगन के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही कर भारत के एकता के ढाचे को बचाने व मजबूत करने की मांग की है। वहां मौजूद संस्था के सदस्यों को संबोधित करते हुए हैदर अली और हकीम आहिद हुसैन ने कहा कि भारत गंगा जमुना संस्कृति का देश है इसके कौमी एकता के स्वरूप पर यदि कोई मानसिक दिवालिया हमला करेगा तो भारत के बेटे हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई मिलकर ऐसे लोगो के विरुद्ध लामबंद होकर विरोध करेंगे। ख़्वाजा गरीब नवाज के आस्ताने पर सभी मजहबो व फिरको के लोग आस्था से हाजरी देते है ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह शरीफ हमेशा एकता का संदेश ही देती है। कुछ लोगो को यही एकता खटक रही है, पर हम सब मिलकर ऐसे लोगो को नाकाम करेगे। ज्ञापन देने वालो में हैदर अली, हकीम आहिद हुसैन, इरशाद हुसैन, अजहरउद्दीन, ताहिर खान, हसीन, आमीन खान आदि थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।