जंक्शन के प्लेटफार्म से चोरी के सामान साथ दो गिरफ्तार, भेजा जेल

बरेली। मंगलवार को जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर एक से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर उनके पास से बैंक के दस्तावेज, ट्रॉली बैग, चाबियों का गुच्छा, लेडीज पर्स समेत नकदी भी बरामद हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। सभी के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे है। आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह जंक्शन पर जीआरपी भ्रमण कर रही थी। इसी बीच टीम ने देखा कि प्लेटफार्म नंबर एक पर पाकड़ के पेड़ के पास अलीगंज के मथुरा प्रसाद और बिशारतगंज के छोटे बैठे थे। जीआरपी को जब उन पर शक हुआ तो पूछताछ शुरू की। जिसमे वह सकपका गए। इसके बाद टीम ने दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से चोरी का काफी सामान बरामद हुआ। जीआरपी इंस्पेक्टर अमीराम ने बताया कि मथुरा प्रसाद और छोटे के पास से 500-500 रुपये मिले। बही मथुरा प्रसाद के पास से 3000 नकद, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, 18 चाबी, कोविड- 19 ड्यूटी पास, पॉकेट डायरी, एसबीआई की 01 पासबुक, 4 चेक बुक, एक महिला का पर्स, मिला है। इसी के साथ छोटे के पास से 2000 रुपये की एक पेनड्राइव, 03 आधार कार्ड, बाल विकास पुष्टाहार विभाग हरदोई का एटीएम कार्ड, एक स्मार्ट फोन मिला है। जीआरपी ने दोनों आरोपियों पर आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।