छठ पूजा के दूसरे दिन तड़के एक नाव तमसा नदी में पलटी: मच गया हड़कंप

आजमगढ़- आजमगढ़ जिले में छठ पूजा के दूसरे दिन तड़के नगर की गौरी शंकर घाट और दलाल घाट के बीच एक नाव तमसा नदी में पलट गई, जिससे हड़कंप मच गया। घाटों को सुरक्षा के लिए तैनात एनडीआरएफ की टीम ने नदी से सभी लोगों को सुरक्षित निकाला लेकिन एक बच्चा लापता हो गया। पुलिस और एनडीआरएफ के जवानों का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। बताया जा रहा है नगर के गौरी शंकर घाट और दलाल घाट पर तड़के व्रती महिलाएं पूजा कर रहे थी, नदी में एक नाव में करीब 7 की संख्या में लोग सवार थे जो नाव में बैठकर पूजा-पाठ की फोटो खींच रहे थे नाव जब दलाल घाट से आगे गौरी शंकर घाट की तरफ बढ़ी तभी नाव का संतुलन बिगड़ गया और तमसा नदी में पलट गयी। नाव पलटने की सूचना के बाद मौके पर मौजूद एनडीआरएफ के जवान ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसमें सभी लोगों को बाहर निकाला गया लेकिन एक बच्चा नदी की धारा में डूब गया। डूबने वाले की पहचान गिरीश कुमार ( 14 वर्ष ) शहर के मुकेरीगंज का निवासी बताया गया, वहीं पुलिस और एनडीआरएफ के जवान बच्चे की तलाश में जुटे हैं।

रिपोर्टर:- राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।