चोरी की घटना से क्षुब्ध व्यापारियों ने बंद रखे प्रतिष्ठान

आजमगढ़- अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल बाजार मे सरार्फा कारोबारी रत्नेश सोनी के प्रतिष्ठान मे बुधवार रात मे हुई चोरी के घटना के विरोध में शुक्रवार को माहुल बाजार मे दुकानें बँद रही। बाजार बँद होने की खबर सुन कर पुलिस प्रशासन की साँस फूलने लगी। क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का पदार्फाश न होने कारण व्यपारियो में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञात हो की माहुल के सोमवारी बाजार निवासी रत्नेश सोनी पुत्र केदार सेठ की कस्बे के अम्बारी रोड पर सरार्फा की दुकान है। जिसमे बुधवार की रात मे चोरों ने नकब लगाकर सोना,चाँदी और नगदी समेत कुल 8 लाख का सामान चुरा ले गये थे। गुरुवार को सुबह जब रत्नेश अपनी दुकान का शटर खोला तो घटना का पता लगा।सूचना पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी बूढनपुर रामजन्म के साथ डाग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम ने जाँच पड़ताल कर के सबूत इकट्ठा किया। गुरुवार देर रात पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एन पी सिंह ने भी घटना स्थल पर पहुँच कर जायजा लिया और घटना के पदार्फाश की हिदायत अहरौला थाना की पुलिस को दिया। परंतु विगत दिनों मे हुई तमाम चोरियो का पदार्फाश न होने और पिछले दो महीनो से हो रही लगातार चोरी की घटना से व्यापारियों को पुलिस की कार्यप्रणाली संदेहास्पद लगी। व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल व्याप्त हो गया है,जिसके कारण वे शुक्रवार को बाजार बंद करने का निर्णय लिया और दुकानें बँद रखी। जिससे आम जनमानस को काफी परेशानी हुई यहाँ तक की दोपहर तक लोग चाय पान को तरसते रहे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।