कैबिनेट मंत्री ने नगर में सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए 100 ई रिक्शा नगर निगम को किये भेंट

शाहजहांपुर -अपनी कमियां छुपाने के उद्देश्य से राफेल सौदे को घोटालेबाज़ घोटाले का नाम दे रहे है और तीन तलाक महिला सशक्तिकरण का हिस्सा है इससे महिलाओ का अधिकार मिलेगा उपरोक्त बात प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कही श्री खन्ना आज जनपद के गाँधीभवन सभागार में केंद्र द्वारा आज से शुरू किए गए राष्ट्रीय स्वछता सर्वेक्षण अभियान के कार्यक्रम में बोलते हुए कही कार्यक्रम के कैबिनेट मंत्री ने नगर में सफाई व्यवस्था और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य 100 ई रिक्शा भी नगर निगम को भेंट किये ।

श्री खन्ना ने कहा कि आज देश मे घोटाले बाज अपने घोटाले छुपाने के उद्देश्य से देश के हित में किये गए राफेल सौदे को देश का सबसे बड़ा घोटाला बता रहे है जिसका जबाब हमारे अरुण जेटली जी व सुषमा जी अच्छी तरह दे चुकी है तीन तलाक पर बोलते हुए उन्होंने कहा की हम से ना पूछ कर पीड़ित का बयान ले लो कितना बड़ा कहर बरपा होता होगा उस पर जब तीन तलाक कह कर उसे छोड़ दिया जाता होगा मुझे यकीन है यह पीड़ा उसके मुंह से सुनने के बाद कोई सबाल नही रह जाता होगा हमारी सरकार ने यह कदम महिला सशक्तिकरण के नाम पर व महिलाओं को उनका अधिकार मिले इस लिए उठाया गया है क्योंकि यह सिर्फ भारत मे नही बल्कि 22 मुस्लिम देशों में पहले से यह प्रथा समाप्त की जा चुकी है । स्वच्छ भारत पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि स्वछता में प्रदेश संम्मानित हो इस लिए स्वछ वार्ड प्रतियोगिता चलाई गई जिसमें प्रदेश के 133 लोगो को मुख्यमंत्री जी ने सम्मानित किया था अब राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता सर्वेक्षण चलाया जा रहा है हमारी मंशा है कि इसमें भी उत्तर प्रदेश अच्छा प्रदर्शन करे ।

– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।