चालक के हत्यारे टिंकू राय को पुलिस ने किया गिरफ्तार:पूछताछ के बाद भेजा गया जेल

बिहार: सारण (छपरा) जिले के नयागांव थाना पुलिस ने रसूलपुर गांव में हुए चालक की हत्या के मुख्य आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार नयागांव थानाध्यक्ष सरोज कुमार को मंगलवार देर रात को गुप्त सूचना मिली कि कांड संख्या 41/18, रसूलपुर गांव के पिकप चालक मिथलेश कुमार राय के हत्यारा टिंकू राय को राजापुर पुल के पास देखा गया है सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने पुलिस अवर निरीक्षक जलेश्वर सिंह,सहायक अवर निरीक्षक रामविनय राय ,सहायक अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार मिश्र और पुलिस कर्मियों को साथ लेकर राजापुर पुल के पास से हत्यारोपित टिंकू राय को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।बताते चले कि गत बाइस मार्च को सरसों के बोझा ढोने के विवाद में रसूलपुर गांव निवासी रमेश राय के पुत्र पिकप चालक मिथलेश कुमार राय को गाड़ी से खीचकर चाकू मारकर हत्या कर दिया गया था जिसमे मृतक के चाचा के फर्द बयान पर रसूलपुर गांव के ही तीन लोगो को नाम नामजद अभियुक्त बनाया गया है-पशुपति राय पिता-नगीना राय,टिंकू राय पिता पशुपति राय,गोरख राय पिता स्व0 रामबालक राय घटना के समय से ही फरार चल रहा था आरोपी को पकड़ने के लिए नयागांव पुलिस ताबर तोड़ छापेमारी कर रही थी टिंकू राय की गिरफ्तारी नयागांव पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।हालांकि मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस अनुशंधान में एक आरोपी गोरख राय पिता स्वर्गीय रामबालक राय का नाम एफआईआर से हटा दिया गया है। इस बाबत नयागांव थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात में गुप्त सूचना मिली कि नयागांव कांड संख्या 41/18 पिक अप चालक मिथलेश राय के हत्यारा राजापुर पुल के पास संदिग्ध हालात में देखा गया है जिस पर कार्रवाई करते हुए हत्या के मुख्य आरोपी टिंकू राय को गिरफ्तार कर भेज दिया गया जेल।

-उदय नारायण, झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।