नवनिर्मित फोरलेन पर सरपट दौड़ रही बालू लदा डम्फर एवं ट्रेक्टर

बिहार: सारण(छपरा) जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के नवनिर्मित फोरलेन महदलीचक,हसनपुर, नयागांव बहेरवागाछी के रास्ते आएदिन अवैध बालू लदा दर्जनों ट्रेक्टर एवं डम्फर सरेआम दौड़ती रहती है। रात को छोड़िये अब दिन के उजाले में भी बालू कारोबारी चिलावें चवर के रास्ते और डुमरी फोरलेन के रास्ते से दरियापुर ,परसा अन्य जगहों पर बालू कारोबारी बिना रोकटोक के पुलिस के आंखों में धूल झोंककर बालू ले जा रहा है बालू लदे हर गाड़ी के आगे आगे बालू कारोबारी मोटरसाइकिल से चलता रहता है।बताते चलें कि गत गुरुवार रात को कल्लुघाट से बालू लदा ट्रक निकलते देख सारण खनन अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने कल्लुघाट पर छापेमारी किया था जिससे आक्रोशित ग्रामीणों और बालू कारोबारी ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था जिसमे तीन पुलिसकर्मी चोटिल भी हुआ था इसके बावजूद भी इतनी संख्या में बालू लदा वाहन निकल रहा है हालांकि स्थानीय पुलिस कभी कभी बालू धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है। –क्या कहते हैं थानाध्यक्ष सरोज कुमार —रात्रि में गश्ती के दौरान बालू लदे वाहन को पकड़ने के लिए नयागांव शहीद राजेन्द्र द्वार और थाना के पास वाहन चेकिंग लगाया जाता है जिसमे बालू लदा ट्रक और चालक को पकड़कर चालक को जेल भेज दिया जाता है वैसे फोरलेन के रास्ते से बालू वाहन जाने की जानकारी मिली है कार्रवाई की जायेगी।

-नसीम रब्बानी, पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।