16 सितम्बर को होगी केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 16 सितंबर 2018 को केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी सी टेट के 11वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। बोर्ड ने गुरुवार को इसका कार्यक्रम जारी कर दिया।

निदेशक सी टेट के अनुसार परीक्षा अजमेर समेत देश के 92 शहरों में आयोजित होगी।परीक्षा का विस्तृत सूचना बुलेटिन जिसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, योग्यता मापदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियां शामिल हैं, सी टेट की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर 12 जून से उपलब्ध होगी। सीबीएसई ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि परीक्षा आवेदन भरने से पूर्व वेबसाइट से सूचना बुलेटिन डाउनलोड कर अध्ययन करें । अभ्यर्थियों को केवल सी टेट की वेबसाइट के माध्यम से ही ऑन लाइन आवेदन करना होगा। ऑन लाइन आवेदन 22 जून से शुरू होंगे। ऑन लाइन आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 19 जुलाई 2018 है और 21 जुलाई दोपहर 3 बजे तक शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा।
– देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।