चार थानों की पुलिस के साये में अग्निकांड के दूसरे पीड़ित का हुआ अंतिम संस्कार

कोंच(जालौन) कोंच के संवेदनशील गांव चंदुर्रा में मंगलवार को जैसे ही अग्निकांड में झुलसे सुशील पुत्र गिरवर की डेड बॉडी आई गाँव मे माहौल गमगीन हो गया और सुशील के परिजन गुस्से में आ गए और बड़ी संख्या में नाते रिश्तेदार और आस पास के समाज के लोग गाँव चंदुर्रा आने लगे माहौल को गमगीन और तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिसबल भी आ गया लेकिन माहौल खराब न हो इसके लिए चार थानों की पुलिस भी गाँव चंदुर्रा मे आ गई मौके पर उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी पुलिसक्षेत्राधिकारी रुक्मणी वर्मा कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा नदीगांव थाना प्रभारी रविन्द्र त्रिपाठी कैलिया थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह और एट थाना प्रभारी चंद्रशेखर दुबे भी आ गए और सुशील के घर पहुँच गए परिजन से बातचीत कर शव के अंतिम संस्कार के लिए कहा लेकिन परिजन एंव नाते रिश्तेदार जिद पर अड़े रहे उनकी मांग है कि इस घटना के नामजद आरोपी अभी भी गांव ने ही छुट्टा घूम रहे है जिससे उनके हौसले बुलंद है पुलिस अभी तक आरोपियों को क्यों नही पकड़ पाई साथ ही मृतक के परिजनों को सुरक्षा प्रदान की जाए आरोपी का शस्त्र लाइसेंस निरस्त किया जाय और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाय अधिकारियों ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन एंव नाते रिश्तेदार अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए और सुशील का अंतिम संस्कार किया गया लेकिन परिजन एंव रिश्तेदार काफी दुखी एंव गुस्से में है इससे आशंका जताई जा रही है कि पीड़ित पक्ष के लोग कोई अनहोनी घटना न कर दे गाँव का माहौल तनावपूर्ण है हालाकि आसपास के थानों के अलावा पीएसी के सिपाही गाँव चंदुर्रा मे सुरक्षा की दृष्टि से लगे हुए है इस घटना के समय कुर्मी समाज के लोग शव में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे समाज के रामप्रकाश निरंजन राजेन्द्र सिंह निरंजन चमरसेना गाँव के प्रधान संजय कुमार सहित नामचीन लोग मौजूद रहे बता दे कि बीते 25 मार्च रात 8 बजे गाँव चंदुर्रा मे परचून की दुकान चला रहे गिरवर सिंह पुत्र पर्वत सिंह व उनके पुत्र सुशील कुमार पुत्र गिरवर सिंह के गाँव रविन्द्र महेश गरीबदास गौरीशंकर धर्मेंद मानवेन्द्र दीपक ने आकर दुकान में पेट्रोल डाल कर आग लगा दी थी जिससे दुकान जलकर राख हो गई थी और दुकानदार गिरवर की उपचार के दौरान 27 मार्च को मौत हो गयी थी उर सुशील की हालत को नाजुक देखते हुए दिल्ली रिफर किया गया था जहाँ 1 अप्रैल को सुशील की भी मौत हो गई थी पुलिस अभी सतर्क है और मामले में बचे हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की रणनीति बना रही है

अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जनपद जालौन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।