चर्चा परिचर्चा में जुट रहे लोगो को किया जागरूक

भदोही- पिछड़ी अति पिछड़ी दलित जोड़ो के तहत सोमवार को ग्राम सभा सिकंदरा में रामशरण बिंद के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काशीनाथ भिन्न तथा संचालन सलाहुद्दीन अंसारी ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक एवं संयोजक समाजवादी पार्टी जिला कोषाध्यक्ष हृदय नारायण प्रजापति ने कहा गांव गांव चर्चा परिचर्चा कार्यक्रम में समाज के हर तब्को का समावेश बड़े ही गर्व की बात है इसका श्रेय हमारे जांबाज साथियों को जाता है जिन्होंने गाँव ग्राम के एक-एक व्यक्ति को जागरूक कर कार्यक्रम का हिस्सा बनाया। उन्होंने चर्चा परिचर्चा में आये हुए लोगो को संबोधित करते हुए कहा की आपने समाजवादी सरकार 5 साल देखा है आज की भाजपा सरकार देख रहे हैं जिसमे गरीब मजदुर किसान कमजोरो का दम निकल रहा है चारो तरफ लोग बेजार नजर आ रहे है। कहा देश की जनता भुखमरी की तरफ जा रही है तो वहीँ देश के प्रधानमंत्री विदेश यात्रा कर रहे है। हमारे जमा बैंक में पैसो को सरकार पूंजीपतियों को लोन दे दी है तो वहीं लोन लेकर लोग विदेश भाग रहे हैं गरीब मजदूर किसान रोटी के लिए तरस रहा है अपराध चरम सीमा पर है मंत्री विदेश दौरा पर हैं। श्री प्रजापति ने कहा समाजवादी की सरकार युवा हृदय सम्राट अखिलेश यादव ने गरीबो के लिए योजनाएं चलाकर उन्हें लाभान्वित किया लेकिन बीजेपी की सरकार ने उन सब योजनाओ को बंद कर दिया। पूर्व की सपा सरकार में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की तरफ अग्रसर था विकास को गति दिया जा रहा था पर आज इस सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार अत्याचार अनाचार दुराचार मचा हुआ है। सपा नेता घनश्याम पासी ने कहा लोग कहते हैं गर्व से कहो हम हिन्दू है पर हम यह कहते हैं गर्व से कहो हम समाजवादी हैं समाजवादी ही एक क्रांतिकारी आंदोलन है जिससे हर वर्ग के लोगो को सामाजिक न्याय मिल सकता है। कहा कुछ लोग है ओछी मानसिकता के जो जात पात धर्म संप्रदाय के भावनाओं को भड़का भड़का कर राजनितिक रोटी सेक रहे है। कहा आज सामाजिक न्याय के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है लोगों को लूटा जा रहा है लोग खुले आम जुर्म कर रहे है। उन्होंने लोहिया जी के नारो से जोश भरते हुए कहा की हर जोर जुल्म की टक्कर पर संघर्ष हमारा नारा है। डॉक्टर लोहिया साहब ने कहा था जिंदा कौमें पांच वर्ष तक इंतजार नहीं करती। बैठक में रविशंकर यादव जटाशंकर प्रजापति देवा जायसवाल केशव प्रजापति रमाशंकर प्रजापति डॉ अजय कुमार रामलाल मौर्य गुलाब पाल हरिशंकर महेश यादव गोविन्द यादव हाकिम बिंद राजेन्द्र यादव दया यादव सहित काफ़ी संख्या में गाँव ग्राम के लोग उपस्थित रहे।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।