घर-घर जयंती मना कर भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर जी को किया नमन

सम्भल: विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर में परिवार सहित भारत रत्न डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई। नगर के मोहल्ला कोट र्में राजेश कुमार शर्मा, नेहा मलय, उमेश चंद्र शर्मा, अनिल रस्तोगी, अरुण कुमार अग्रवाल, रामराज भंडुला ने तथा मोहल्ला ठेर में अजय गुप्ता सर्राफ, सविता गर्ग, नवनीत कुमार, दुर्गा कॉलोनी में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, सुभाष चंद्र मोगिया शिवानी मेहरोत्रा, आशा गुप्ता शहजादी सराय में सत्येंद्र सैनी, अजीत सैनी, विकास वर्मा, सुबोध गुप्ता आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने घर परिवारों में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके तथा पुष्प माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यकर्ताओं ने इतना ही नहीं अपने पड़ोस में मित्रों परिचितों के घरों पर भी फोन करके बाबा साहब की जयंती मनाने के लिए प्रेरित किया और जयंती मनाई भी गई। इस प्रकार पूरे नगर क्षेत्र में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती घर-घर श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एक सच्चे समाज सुधारक, एक उच्च कोटि के विद्वान, संविधान निर्माता, दलित उद्धारक, और जन-जन के हृदय में बसे हुए प्रेरणा पुंज हैं। उन्हें भारत सरकार ने भारत रत्न जैसे देश के सर्वोच्च पुरस्कार से विभूषित करके कृतज्ञता व्यक्त ही की है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि संसार का कोई भी व्यक्ति अपनी निष्पक्षता, न्याय, परिश्रम, कर्मठता, ईमानदारी, और सद्गुणों के द्वारा मानव से महामानव, आदर्श महापुरुष, देवता और भगवान भी बन सकता है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने अनेक समाजसेवियों को उनके निवास पर जाकर सम्मानित भी किया। और डॉक्टर अंबेडकर जी के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील करते हुए उनके बनाए रास्ते पर चलकर देश की सेवा करने का संकल्प लिया

सम्भल अंतिम विकल्प से सय्यद दानिश अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।