गर्लफ्रेंड की शौक पूरा करने के लिये करते थे बाइक चोरी

चन्दौली- खबर यूपी के चंदौली जनपद के चकिया से है जहां पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय वाहन चोरी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के तीन बाईक बरामद की है,पुलिस के गिरफ्त में आये ये दोनों शक्स गर्लफ्रेंड की शौक पूरा करने के लिये चन्दौली सहित पूर्वाचल के विभिन्न जनपदों से वाहनों की चोरी कर यूपी से बिहार बिक्री करते थे उसके साथ- साथ वाहनों की पुर्जे खोलकर कबाड़ की दुकानों पर बेच कर उनकी शौक पूरा किया करते थे।बतादे की पुलिस अधीक्षक चन्दौली के द्वारा पुलिस टीम तैयार कर अपराध व अपराधियो पर नकेल कसने के लिये क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी,तभी मुखबिर से सूचना मिली कि हरिपुर (बाड़ेपर) एक मकान के अंदर कुछ युवक चोरी के तीन बाईक रखे है, वे कबाड़ के दुकान पर बिक्री करने के लिये बाइक का पार्ट-पार्ट अलग कर रहे है । सभी उक्त सूचना पर पुलिस ने विश्वास रखते हैं राजन पटेल के मकान को चारों तरफ से घेर कर छापेमारी की तो मकान के अंदर से दो बाइक व एक बाइक का अलग-अलग पुर्जे बरामद करते हुए दो युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के दौरान यूको ने बताया कि हम लोग उक्त बाइक जनपद व जनपद के आसपास के क्षेत्रों से चोरी किए हैं हम इन बाइकों का बिहार ले जाने की फिराक में थे लेकिन पुलिस की जगह जगह चेकिंग होने के कारण हम इन बाइकों को बिहार में ले जाने में असमर्थ रहे नववर्ष समीप होने के कारण हम इन बाइकों को पार्ट पार्ट खोलकर कबाड़ की दुकान पर बेचने की तैयारी कर रहे थे।पुलिस के द्वारा कढ़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्त में आए दोनों ने अपना नाम व पता विशाल पटेल व मोनू चौहान निवासी आलू मिल अलीनगर चन्दौली बताते हुये कहा कि हम लोग 31 दिसंबर व नववर्ष पर गर्लफ्रेंड की डिमांग को पूरे करने के लिए उक्त वाहन पर हाथ साफ किये थे।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।