खुले में शौच के कारण भिन्न- भिन्न प्रकार की होती है बीमारियां

बिहार (हाजीपुर) वैशाली जिले के महुआ प्रखंड में केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत सभी पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने को लेकर जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं की एक बैठक की गई। यह बताया गया कि खुले में शौच के कारण भिन्न-भिन्न प्रकार की बीमारियां होती हैं ।इन बीमारियों से बचने के लिए एकमात्र साधन खुले में शौच मुक्ति हगईवे महिलाएं अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को खुले में शौच से मुक्ति को लेकर जागरूक करेंगे और बताएंगे कि खुले में शौच के कारण 3 दर्जन प्रकार की बीमारियां पैदा लेती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित वीडियो प्रभात रंजन ने बताया कि आप सब की सहायता जरूरी है ।आप लोग जागरुक होंगे तो समाज और गांव के लोग जागरुक होंगे और जिन घरों में शौचालय नहीं है शौचालय बनवाएंगे और खुले में शौच से मुक्ति को लेकर कदम बढ़ाएंगे ।इससे बहुत सारी बीमारियां रुकेंगे ।उन्होंने इसके लिए सबकी सहयोग मांगा।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।