क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच मे फाइनल में पहुंची ऑरेंज सुपर किंग्स

बरेली। कारखाना क्रिकेट प्रीमियर लीग के तीसरे दिन ऑरेंज सुपर किंग्स बनाम रेड रायल चैलेंज के बीच बहुत ही रोमांचक सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें ऑरेंज सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ऑरेंज सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते रमेश 5 विकेट की घातक गेंदबाजी के चलते हुए ओपनर बल्लेबाजी प्रयांक पाराशर के महत्वपूर्ण 32 रन व कप्तान जसपाल भदौरिया के 25 रन की मदद से निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 103 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में रेड रायल चैलेंज ने वसीम मियां ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। शिखर दयाल 12 राकेश ने 12 रन की पारी खेली ऑरेंज सुपर किंग्स के पवन ने महत्वपूर्ण 3 विकेट लिए रेड रायल चैलेंज अपने निर्धारित 15 ओवर में 97 रन ही बना पाई इसके साथ ही ऑरेंज सुपर किंग्स ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। कारखाना क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल मैच मंगलवार को ब्लू पैंथर्स बनाम ऑरेंज सुपर किंग्स के बीच पूर्वोत्तर रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस अवसर पर कारखाना के अधिकारी मु का प्रबंध राजेश अवस्थी, क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ए.डबलू.एम, रूपक तिवारी, शिखर दयाल, क्रीड़ा सचिव सुहेल अली, क्रीड़ा पदाधिकारी शैलेन्द्र शर्मा, मनोज यादव, महफूज खान, सोनू, शोएब रज़ा, प्रकाश सिंह, रोहित कुमार, अम्पायर विवेक शर्मा, अभिषेक दिवाकर, क्रिकेट सचिव मो.कमर, कैमरामैन सत्यप्रकाश मिश्रा, एस.एस.ई मुकेश शर्मा, पंकज कुशवाहा, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।