कृषक उत्पादक संगठनों के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि अवश्य संभव : सूर्य प्रताप शाही

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अधिक से अधिक कृषक उत्पादक संगठन गठित कर उन्हें गति दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कृषक उत्पादक संगठनों के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि अवश्य संभव है।

श्री शाही आज कालिदास मार्ग स्थित अपने शासकीय आवास पर प्रदेश में कृषक उत्पादक संगठनों के गठन, संचालन एवं उनकी समस्याओं इत्यादि विषयों पर एक बैठक कर रहे थे। बैठक में विभिन्न संस्था द्वारा गठित अथवा गठित किए जाने वाले कृषक उत्पादक संगठनों के विवरण, लक्ष्य एवं रणनीति आदि पर चर्चा की गई।

बैठक में कृषि राज्य मंत्री श्री लाखन सिंह राजपूत, पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, श्री स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा संगठन मंत्री, श्री सुनील बंसल, अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ देवेश चतुर्वेदी कृषि निदेशक डॉक्टर ए0पी0 श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड, श्री सुनील कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक एनसीडीसी, श्री सुधांशु कुमार, तकनीकी समन्वयक यूपी डॉस्प, डॉ0 मुकेश गौतम, निदेशक अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र वाराणसी, डॉ0 सुधांशु सिंह, सहित कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।

– मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।