कौन पिता चहेगा कि उसकी बेटी घर से भाग कर विवाह कर ले

*साक्षी के प्रकरण में मीडिया एक पिता का दर्द भी समझे।

बरेली- यूपी के बरेली के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा ने दु:खी और परेशान हो कर कहा है कि मीडिया इसी तरह मुझे तंग और जलील करता रहा तो मैं अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर लूंगा। राजेश मिश्रा उसी लड़की साक्षी के पिता हैं जिसने गत 2 जुलाई को अपने घर से भागकर एक दलित युवक से विवाह कर लिया था। अब साक्षी का कहना है कि उसे और उसके पति को जान का खतरा है। साक्षी ने वीडियो वायरल कर अपने पिता पर ही जान से मारने का आरोप लगाया है। 12 जुलाई को साक्षी और उसके पति कई टीवी चैनलों पर लाइव हुए और अपने पिता पर आरोप लगाते रहे। हो सकता है कि साक्षी के आरोपों में थोड़ी सच्चाई हो, लेकिन मीडिया को उस पिता का दर्द भी समझना चाहिए जिसकी बेटी ने घर से भाग कर अंतरजातिय विवाह कर लिया है। कौन पिता चाहेगा कि उसकी बेटी इस तरह से विवाह कर ले। आज भारत भी विकसित देशों में माना जाता है इसलिए अंतरजातिय विवाह पर बबेला नहीं होना चाहए। लेकिन भारत की अपनी संस्कृति है और इस संस्कृति में सामाजिक मान, प्रतिष्ठा बहुत मायने रखती है। इसके बाद भी विधायक राजेश मिश्रा ने मीडिया से बार बार कहा कि उसे बेटी के विवाह पर कोई ऐतराज नहीं है। चूंकि बेटी बालिग है इसलिए अपने भविष्य के बारे में स्वयं निर्णय कर सकती है। लेकिन इसके बावजूद भी मीडिया खास कर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राजेश मिश्रा की छवि को एक आतंकी के तौर पर दिखा रहा है। जबकि साक्षी ने स्वयं स्वीकार किया कि दो जुलाई को जब उसके माता-पिता लखनऊ गए थे, तब वे अपने घर से चुपचाप भाग आई। इतना ही नहीं वीडियो वायरल करने के बाद साक्षी ने इलाहबाद हाईकोर्ट में याचिका भी दायर कर दी है। साक्षी की याचिका पर 15 जुलाई को सुनवाई होगी। मीडिया लगातार राजेश मिश्रा को विलेन के तौर पर प्रस्तुत कर रहा है। सवाल उठता है कि यदि राजेश मिश्रा विवाह के बाद अपनी बेटी को मारना चाहता तो टीवी कैमरों के सामने नहीं आता। 11 जुलाई को जैसे ही साक्षी और उसके पति का वीडियो वायरल हुआ वैसे ही राजेश मिश्रा भी टीवी चैनलों पर आ गए और उन्होंने बार बार कहा कि विवाह पर कोई ऐतराज नहीं है। लेकिन इसके बाद भी टीआरपी बढ़ाने के लिए न्यूज चैनल वाले साक्षी और उसके पति के इंटरव्यू प्रसारित कर रहे हैं। मीडिया के इस कृत्य को देखते हुए ही 12 जुलाई को राजेश मिश्रा ने न्यूज चैनल के एक रिपोर्टर से सवाल किया यदि आपकी बेटी घर से भाग कर अंतरजातिय विवाह कर ले तो आपको कैसे लगेगा? मिश्रा के इस सवाल का रिपोर्टर के पास कोई जवाब नहीं था। क्योंकि कोई पिता नहीं चाहेगा कि उसकी बेटी घर से भागकर विवाह कर ले। मीडिया को इस पूरे प्रकरण में विधायक राजेश मिश्रा के दर्द को भी समझना चाहिए। इस बीच साक्षी से विवाह करने वाले युवक के साथ कई विवादों की खबरें भी सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि पूर्व में भी उसकी सगाई अन्य लड़की से हो चुकी थी, लेकिन पैसों के लेन देन की वजह से विवाह नहीं हो सका। साक्षी के भाई विक्की ने इन आरोपों का खंडन किया है कि साक्षी को आगे पढ़ाई करने से रोका गया।

-साभार- एस पी मित्तल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।