कोविड गाईडलाईन का कडाई से अनुपालन हो – जिला मजिस्ट्रेट

*मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी 15 से 18 वर्ष के बच्चो के टीकाकरण में लाएं तेजी

सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट श्री अखिलेश सिंह ने शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में कोरोना के बढते संक्रमण के दृष्टिगत रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः00 बजे तक कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। उन्होने 16 जनवरी तक सभी शैक्षणिक संस्थान बन्द रखने के साथ ही ऑनलाइन कक्षायें जारी रखने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। श्री अखिलेश सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड टीकाकरण का प्रथम डोज 15 जनवरी तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा अपर उप जिलाधिकारी इण्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को प्रभावी करने के लिए सभी संबंधित विभाग के अधिकारी प्रतिदिन आईसीसीसी में उपस्थित होकर कोविड नियंत्रण के प्रबन्धन हेतु कार्य करें। तथा अन्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड संबंधी अद्यतन सूचनाएं प्रतिदिन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के सम्मुख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।