कॉमरेड मिश्रीलाल राय की प्रथम पुण्यतिथि सह स्मृति समारोह का हुआ आयोजन

बिहार – वैशाली(हाजीपुर) जिले के महुआ प्रखंड स्थित मिर्जा नगर पंचायत के मिर्जानगर गांव में क्रांतिकारी साम्यवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय मिश्री लाल राय की प्रथम पुण्यतिथि सह स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। इस पुण्यतिथि सह स्मृति समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर देवेन्द्र राय ने किया।समारोह में उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय मिश्रीलाल राय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी।क्रांतिकारी साम्यवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामसेवक पासवान ने स्वर्गीय मिश्रीलाल राय की धर्मपत्नी सरजुगिया देवी को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया।इस पुण्यतिथि समारोह में उपस्थित वक्ताओँ ने स्वर्गीय मिश्रीलाल के जीवन वृत पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि स्वर्गीय मिश्रीलाल एक सच्चे एवं ईमानदार व्यक्ति के साथ – साथ आम जनता के हितों को ध्यान में रखने वाले व्यक्ति थे।वे आजीवन शोषितो, गरीबो, मजदूरों, के लिये लड़ते रहे, साथ ही आमजनो के सामाजिक हितों को हमेशा ध्यान में रखते हुए उनके लिए दिन रात लगे रहते थे।भले ही वह आज हम सबो के बीच नही है । लेकिन उनकी यादें और उनके द्वारा किये गए कार्य हम सबो को प्रेरणा देती रहेंगी।वे सच्चे समाजवादी नेता थे ।इस लिये हम सबो को भी उनके जीवन से सिख लेते हुए सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।समारोह में उपस्थित प्रखंड़ विकास पदाधीकारी महुआ प्रभात रंजन से लोगो ने उनकी आदमकद प्रतिमा लगाने का आग्रह किया, इस पर प्रखंड़ विकास पदाधीकारी महुआ ने यथोचित मदद करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर प्रकाश कुमार, नागदेव राय, प्रेमस्वरूप राय, सतेंद्र सिंह , मुखिया संजीत कुमार, सुधीर कुमार मालाकर, नसीम रब्बानी,सी पी आई के विश्वनाथ विपप्लवी, पिंकी विपप्लवी,कॉमरेड मोहन राय , हिन्दू जागरण मंच के विनोद यादव, कामरेड मनोज राय के साथ – साथ कॉमरेड स्वर्गीय राय के पुत्र डॉक्टर संजय कुमार,राजीव कुमार, राजेश कुमार, कंठेश कुमार आदि प्रखंड क्षेत्र के सैंकड़ों लोग उपस्थित थे। पुण्यतिथि समारोह का संचालन डॉक्टर संजय कुमार ने किया।

-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।