कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों मे जुटे लोग, कांच के सिंहासन के विराजेंगे लड्डू गोपाल

बरेली। श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजार पूरी तरह से सज गया है। इस बार कांच, लकड़ी और फूलों के बंगले के रुप में तैयार हुए सिंहासन में लड्डू गोपाल बिराजेंगे। मंदिरों के साथ ही घरों में जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पोशाक, मुकुट, झूला और सिंहासन की नई वैरायटियां बाजार में उपलब्ध हैं। वहीं मोर के पंख से बने मुकुट आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में प्रवेश नहीं मिला। लेकिन इस बार कोविड प्रोटोकाल के साथ श्रद्धालु मंदिरों में भजन-कीर्तन के साथ कान्हा के जन्म की बधाई गाने के लिए पहुंचेंगे। वहीं इससे पहले बाजारों में श्री कृष्ण के जन्म की तैयारियों में बाजारों में रौनक दिखने लगी है। इस बार स्कूलों में भी जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। बाल गोपाल की पोशाक में बच्चे स्कूल पहुंचकर ड्रेस प्रतियाेगिता में हिस्सा लेंगे। यही कारण है कि स्कूलों में होने वाले कार्यक्रम के लिए पोशाक, बांसुरी, काजल और मोरपंख के सामान के लिए लोग खरीदारी को पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु जन्माष्टमी पर बांके बिहारी से संक्रमण के प्रकोप को खत्म करने के लिए प्रार्थना करेंगे। इस बार घर-घर दूध, मक्खन, दही और मेवाओं को हांडी में भरकर सजाया जाएगा। इसके बाद कान्हा के जन्म होते ही हांडी फोड़ ग्वाले बधाई गाकर पावन पर्व मनाएंगे। ठाकुर के श्रृंगार के साथ ही इस बार बाजारों में तरह-तरह के आइटम उपलब्ध हैं। नन्हें से बच्चे को खिलाने के भांति लड्डू गोपाल के लिए साइकिल, मोटरसाइकिल, बैट-बाल, कैरम, फोन आदि मौजूद है। इसके अलावा लाइट वाले झूले लोगों की आकर्षण का केंद्र बने हैं।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।