पुलिस चौकी से 50 कदम दूरी पर स्थित नौ दुकानों से लाखों चोरी, थाने में हंगामा

भुता, बरेली। थाना भुता की कुआंडांडा चौकी से 50 कदम दूरी पर स्थित पौननगला बाजार में पुलिस गश्ती टीम की मौजूदगी मे नौ दुकानों का शटर काटकर लाखों की चोरी कर ली लेकिन पास की चौकी पुलिस को पता नहीं चला। व्यापारियों के संयुक्त तहरीर देने के बाद पुलिस अब तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस की ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने से नाराज व्यापारियों ने बाजार को बंद करके सड़क किनारे धरना दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। सीओ ने शीघ्र ही वारदातों का पर्दाफाश किए जाने का भरोसा दिया। आपको बता दें कि फरीदपुर बीसलपुर रोड पर स्थित पौननगला की बाजार भुता की कुआंडांडा चौकी से पचास कदम की दूरी पर है। प्रेमपाल, पवन सागर, राकेश राठौर आदि व्यापारियों ने बताया कि गुरुवार की रात कुआंडांडा चौकी के चार पुलिसकर्मी बाजार में गश्त कर रहे थे। शुक्रवार की सुबह व्यापारी अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। मरोड़ा गांव के सुरेंद्र की दुकान से चोरों ने छह हजार का कैश, सात मोबाइल, खरदाह के देव के होटल से दो हजार का कैश, मिठाई व कोल्ड ड्रिंक की बोतलें, कुरमुरी के रामेश्वर के क्लीनिक से चार हजार का कैश, कुआंडांडा के कृष्णपाल की खाद की दुकान से पांच हजार का कैश, अठाना के महेश की कपड़ा की दुकान से पैंट-शर्ट, साड़ियां और पांच हजार की नकदी, गुलाब नगर के राकेश की दुकान से दो हजार कैश, मिठाई व कोल्ड ड्रिंक की बोतलें, पौननगला के प्रेमपाल की जूते चप्पल की दुकान से ढाई हजार कैश एवं कई जोड़े जूता-चप्पल, गुलाब नगर के छेदालाल की दुकान से एक हजार की नकदी, पौन नगला के सर्वेश की दुकान से चार हजार का कैश एवं 10 जोड़ी जूते चोरी कर ले गए। व्यापारियों ने भुता थाने में तहरीर दी। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद व्यापारी भड़क उठे। उन्होंने दुकानें बंद करके धरना दिया। व्यापारियों का कहना है कि पहले भी कई वारदातें हो चुकी। लेकिन पुलिस ने किसी वारदात का पर्दाफाश नहीं किया। इसलिए बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। धरना देने वालों में पवन सागर, देव, प्रेमपाल, डॉ. रामेश्वर, राकेश राठौर आदि थे। भुता इंस्पेक्टर ने शीघ्र खुलासा करने का भरोसा दिया। जिसके बाद लोगों ने धरना समाप्त किया। इंस्पेक्टर के भरोसे के बाद लोगों ने दोपहर के बाद दुकान खोली।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।