किसान सभा के नेता ने गाँव मे भ्रमण कर एकत्रित किये चंदा व सामान को मृतक की पत्नी को सौपा

वाराणसी-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अदमापुर गाँव मे गत 27 मार्च को फाँसी लगाकर आत्महत्या करने वाले किसान राज बहादुर पटेल के घर शनिवार को वाराणसी जिला किसान सभा के वरिष्ट नेता व मंत्री रामजी सिंह ने कर्ज के बोझ से दबे होने से हताश होकर आत्महत्या करने वाले किसान राज बहादुर पटेल के घर जाकर जहाँ अपनी सम्वेदना प्रगट की और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र मे किसान आत्महत्या की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये केन्द्र सरकार से माँग की की पीडित परिवार को बीस लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल प्रधानमंत्री राहत कोष से दी जाय।श्री सिंह ने किसान सभा के नेताओ संग सेवापुरी विधानसभा के अन्तर्गत अदमापुर गाँव पहुँचकर किसान आत्महत्या की वजह समझी और पीडित परिवार को ढाढस बधाया।जिला प्रशासन द्वारा घटना का अब तक कोई संज्ञान न लेने पर आश्चर्य के साथ उप जिलाधिकारी राजातालाब ईशा दुहन से वार्तालाप कर सम्पूर्ण मदद दिलाने का पीडित परिवार को आश्वाशन दिया।गाँव मे पीडित परिवार ने किसान सभा के मंत्री श्री सिंह को आत्महत्या की पृष्टभूमि बताते हुये कहा की साहूकारों से खेती व परिवार के लिये कर्ज न उतार पाने व अनाज का उचित मूल्य न मिलने के कारण से परेशान होकर किसान राज बहादुर ने आत्महत्या की मृतक किसान को दो पुत्र विशाल 14 वर्ष व विवेक 12 वर्ष व एक पुत्री अनुष्का 10 वर्ष है।14 वर्ष के उम्र मे ही बेटे विशाल को देनी पड़ी पिता को मुखाग्नि पीडित परिवार का रो रो कर बुरा हाल।विशाल बात करते करते रोने लगा व कहने लगा की…..हमके नाहीं पता रहल की पापा हमार हमके छोड़के ए तरे चल जइहैं…..वही यह सब हाल जानकर वाराणसी जिला किसान सभा के नेताओ ने कूछ ग्रामीणों के साथ एक बैठक कर चंदा राशि अभियान चलाने का निर्णय लिया।किसान सभा के उपस्थित लोगो ने अपनी तरफ से भी सहयोग राशि पीडित परिवार को प्रदान की और ग्रामीणों से चंदा माँगकर मृतक के पत्नी चंद्रावती देवी को नकद राशि सहित घरेलू सामान जैसे-आलू.प्याज.दाल.आटा.तेल मसाला.साबुन.नमक इत्यादि सामाग्री दिये।इस अवसर पर रामजी सिंह.लालमणि वर्मा.शिव शंकर शास्त्री.राम भरोस.उमेश.गौरी शंकर.वंशराज.जयप्रकाश.दया राम के साथ ग्रामीण डाक्टर बेचन राम पटेल.विनोद.फूलचंद्र.किशोरी.हरेराम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-:शिव कुमार श्रीवात्सव जंसा वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।