किसान के खिलाफ सिस्टम का करते रहेंगे विरोध : राकेश टिकैत

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। सीतापुर में किसानों की बैठक लेकर बिजनौर जा रहे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह के फार्म पर किसानों के साथ बैठक की। कहा है कि केंद्र सरकार पर कृषि कानूनों को वापस लेने का दबाव बनाने के लिए अनवरत विरोध चलता रहेगा। दिल्ली के तरह लखनऊ में घेराव होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि केंद्र सरकार बिना किसी शर्त के तीनों कृषि कानून वापस ले ले लेकिन सरकार नहीं मान रही है। इसलिए हमने मिशन यूपी व उत्तराखंड शुरू कर दिया है। जिसके तहत गांव-गांव जाकर भाजपा व उसके सहयोगी दलों के नेताओं का बहिष्कार करेंगे। इसके लिए यात्रा और रैलियां की जाएंगी। केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए राकेश टिकैत ने कहा की दोगुनी इनकम का वादा पूरी तरह से छलावा साबित हुआ है। डीजल के दाम शिखर पर पहुंच गए हैं। गन्ने के मूल्य को नहीं बढ़ाया है। भारतीय किसान यूनियन सिस्टम का विरोध करती रहेगी। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सलाहकार सदस्य हरवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष सोमवीर सिंह, प्रदेश सचिव शिशुपाल सिंह, हरनाथ सिंह आदि थे। वही फतेहगंज पश्चिमी में के किसानों ने टोल प्लाजा पर राकेश टिकैट का स्वागत व अभिनंदन किया। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने लखनऊ से गाजीपुर बॉर्डर जाते हुए यूनियन कार्यकर्ताओं से टोल प्लाजा फतेह पश्चिमी पर रुक कर किसानों से मुलाकात की। किसान नेताओं ने उन्हे थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिसा द्वारा फर्जी तरीके से ठिरिया खेतल पर जाम दिखाकर किसानों के खिलाफ एनसीआर दर्ज करने की जानकारी दी। मुलाकात करने वालों में तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर बालियान, तहसील महासचिव ठाकुर अरविंद सिंह सोमवंशी, तहसील संरक्षक राकेश कुमार, विशाल, रितिक, बशीर, अंकित जाट, इश्त्याक अंसारी, जसवीर सिंह, राकेश कुमार आदि प्रमुख हैं। भाकियू नेताओं ने बताया जल्दी ही भाकियू की बड़ी पंचायत तहसील मीरगंज में होगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।