कार्यवाही होते न देख एएमयू के छात्रों ने शुरू किया अनशन:प्रशासन मौन

अलीगढ़/सहारनपुर – अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू)में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अब छात्र छात्राओं ने अनशन शुरू कर दिया। कई दिनों से चल रहा धरना अब अनशन का रूप ले चुका है।छात्रों का कहना है कि प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा उधर अनशन पर बैठे छात्रों की हालत बिगड़ रही है।

जानकारी के अनुसार जिन्ना प्रकरण को लेकर हुए बवाल के बाद प्रशासन कोई कार्यवाही नही कर रहा इसीलिए छात्र धरने पर बैठे परन्तु कार्यवाही न होते देख छात्र अनशन पर बैठ गये।बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी मे हुए हमले को लेकर वहां के छात्र छात्राओं के साथ पूरी हिंदुस्तान की आवाम मे रोष है । वही गुनहगारों को सज़ा देने की मांगो को लेकर सहारनपुर निवासी रिबा अली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के उपाध्यक्ष सज्जाद सुब्हान के साथ भूख हड़ताल पर बैठी हुई है उनका कहना है कि जब तक दोषियों को सजा नही मिलती वो हड़ताल पर बैठे रहेंगे ।

– रविश आब्दी,सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।