जनता की समस्याओं को लेकर कांग्रेसी नेताओ ने दिया ज्ञापन

मीरजापुर- मड़िहान के स्थानीय तहसील सभागार में कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के अनुपस्थिति में स्टेनों को कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन सौपा।ज्ञापन में कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने कहा कि 2014 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तरह – तरह के प्रलोभन एवं वादों से जनमानस को गुमराह कर सत्ता पर काबिज हुये ।नौजवानों को रोजगार हर खेत को पानी गरीबों के खाते में 15 – 15 लाख किसानों की आय दुगुनी करने एवं भ्रष्टाचार मुक्त तथा कालेधन की वापसी जैसे कथित वादा किया था जो कि चार वर्षों में नहीं पूरा किया गया बल्कि नई समस्याएं जनता के बीच पैदा हुई जैसे – बढ़ी हुई महंगाई,पेट्रोल पदार्थो में अत्यधिक वृद्धि, जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का भयादोहन व उत्पीड़न तकनीकी रूप से फल फूल रहे भ्रष्टाचार मसलन गेहूं खरीद में क्रय केन्द्रों में विचौलियों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का बोलबाला व सत्ता के मद में चूर उत्तर प्रदेश के मुखिया एवं उनके वजीर जनसमस्याओं से मुंह फेर ले रहे है जबकि पूरे सूबे में पेयजल समस्या की गंभीर संकट है पशुओं पक्षियों जानवरों एवं गरीब दलित आदिवासी क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है कोई ऐसा दिन जब किसी अबला की आबरू न लूटी गयी हो,हत्याएं चोरी,छिनैती आदि की घटनाएं न हुई हो बहुप्रतीक्षित बाणसागर परियोजना जो एक मात्र पहाड़ी क्षेत्रों में किसानों की आशा बनी हुई थी वह भी भ्रष्टाचार एवं केन्द्र सरकार के अकर्मण्यता के कारण दम तोड़ती नजर आ रही है।अब तो स्पष्ट होने लगा है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है आये दिन फिरका परस्त ताकतों के इशारे पर उत्तर प्रदेश की पुलिस आये दिन किसी न किसी बेगुनाह को फर्जी इनकाउंटर दिखाकर हत्याएं कर रहे है,पूरे प्रदेश में नौनिहालों की शिक्षा के साथ भगवाकरण की राजनीति के कुत्सित प्रयास किये जा रहे है।गरीब दलित आदिवासी एवं ग्रामीण किसान सामयिक एवं गम्भीर बीमारियों से निजात के लिये अस्पतालों में डॉक्टर एवं दवाइयां दोनों नदारद है।इस दौरान कांग्रेस नेताओं में देवराज सिंह,दुर्गा प्रसाद मिश्र,अजय प्रजापति,जैनेन्द्र पटेल,दिनेश सिंह पटेल,प्रशांत कुमार मिश्रा,बाबूलाल कोल समेत कई नेता उपस्थित रहें।
– मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।