कार्यवाही: दूषित अवस्था में निर्माण करने के कारण लगभग 6 क्विंटल छेना रसगुल्ला नष्ट कराया

गौतम बुद्ध नगर- जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर जनपद का खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में दीपावली पर्व के अवसर पर जन सामान्य को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो इसके लिए संचालित कर रहा है सघन जांच अभियान जिलाधिकारी गौतम बुध नगर सुहास एलवाई के निर्देश पर आगामी दीपावली त्योहारों के दृष्टिगत जनपद के आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है । जिसके क्रम में आज आरपी गुप्ता, श्रीमती शमशुन नेहा एवं रेनू सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सेक्टर 65 नोएडा स्थित संजय स्वीट के निर्माण प्रतिष्ठान का निरीक्षण कर छेने का रसगुल्ला का नमूना लिया । मौके पर दूषित अवस्था में निर्माण करने के कारण लगभग 6 क्विंटल छेना रसगुल्ला जिसकी कीमत लगभग ₹120000 है, को नष्ट कराया गया । इसके अलावा सेक्टर 63 छजारसी स्थित राज स्वीट से कलाकंद का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया, अन्य टीम में रामनरेश एवं एसके सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा छपरोला स्थित बुंगे इंडिया से सरसों का तेल का नमूना एवं नवीन कृषि मंडी दादरी से कलाकंद का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया । अन्य टीम में आशुतोष एवं राकेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा ग्राम उस्मानपुर में जमील की भट्टी से खोए का नमूना एवं रबूपुरा स्थित कृष्णा ट्रेडर्स से स्वाद ब्रांड वनस्पति का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया । अन्य टीम में श्वेता चक्रवर्ती एवं प्रीति खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा स्थित सांवरिया ट्रेडर्स से शार्प फूड ब्रांड सरसों का तेल एवं प्रकाश मार्केटिंग सर्विसेस से काजू बर्फी का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया । नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला लखनऊ में प्रेषित किया जा रहा है । जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी । जिला अभीहित अधिकारी संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध सघन अभियान संचालित करते हुए अधिकारियों के द्वारा कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।