कायाकल्प में लापरवाही नही बरते जिम्मेदार, समय से पूर्ण करें कार्य : मंडलायुक्त

बरेली। मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार ने कहा कि मंडल के सभी जनपदों मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की प्रत्येक माह बैठक आयोजित की जाए और ऑपरेशन कायाकल्प की प्रगति की समीक्षा कर उन्हें अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि बरेली मे ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार अन्य जनपदों में भी इस योजना के कार्य तेजी से सम्पन्न करने के प्रयास किए जाएं। मंडलायुक्त ने कमिश्नरी सभागार में मंडल में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कार्यक्रम आपरेशन कायाकल्प व मिशन प्रेरणा की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में 19 पैरामीटर की मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तीकरण के लक्ष्य को निर्धारित समयावधि से पूर्व पूर्ण कराने के प्रयास किए जाएं। मंडलायुक्त ने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) को निर्देश दिए कि आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत प्रदान किए जाने वाले संसाधनों और सुविधाओं की प्रगति की वह अपने स्तर से नियमित समीक्षा करें और आख्या से उन्हें प्रस्तुत करें। बैठक मे लम्बित अन्य प्रकरणों को 15 दिन के अन्दर निस्तारित कराने के निर्देश मंडलायुक्त ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिये।उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अन्दर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण न होने की दशा में सम्बंधित अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में शिक्षा विभाग के जर्जर भवनों की नीलामी आदि की यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के लिए भी कहा गया। मंडलायुक्त ने कहा कि विभाग द्वारा फर्नीचर आदि के क्रय में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जहां फर्नीचर की आपूर्ति अभी तक नहीं हो पाई है। उन स्कूलों में तत्काल आपूर्ति की कार्रवाई शुरु की जाए। बैठक में सहायक निदेशक, बेसिक शिक्षा, सभी जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।